हेमकुंट सहिब प्रबंधन ट्रस्ट के प्रकाशन विभाग का शुभारंभ
देहरादून। श्री हेमकुंट सहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने डॉ. बलबीर सिंह साहित्य केंद्र, पंजाबी यूनिवर्सिटी सेंटर, देहरादून में अपनी प्रकाशन विभाग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निर्मल आश्रम के महाराज जोध सिंह जी महाराज, श्री हेमकुंट सहिब ट्रस्ट के चेयरमैन नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा, डॉ. परमवीर सिंह, डॉ. कुलविंदर सिंह और पंजाबी यूनिवर्सिटी के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। प्रकाशन विभाग का उद्देश्य आध्यात्मिकता, मानव मूल्यों और सिख समुदाय के समृद्ध इतिहास पर साहित्यिक कार्यों को प्रोत्साहित करना है। यह मंच लेखकों को अपने कार्यों को मुफ्त में प्रकाशित करने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे ज्ञान साझा करने और समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। चेयरमैन नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने कहा, ष्यह पहल सिख समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रसारित करने में मदद करेगी, साथ ही साथ समानता, न्याय और करुणा के मूल्यों को बढ़ावा देगी। महाराज जोध सिंह जी महाराज ने ट्रस्ट की निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा की, कहा, यह प्रकाशन विभाग प्रेम, शांति और ज्ञान के प्रसार में ट्रस्ट के मिशन को और मजबूत करेगा। डॉ. परमवीर सिंह और डॉ. कुलविंदर सिंह ने इस पहल की सराहना की, जिससे शोध, शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। प्रकाशन विभाग की पहली पुस्तक का लोकार्पण एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देगी।