News UpdateUttarakhand

माधवबाग उत्तराखंड के डॉक्टरों को वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित डिजीज रिवर्सल ट्रेनिंग प्रदान की

देहरादून। लोगों को बीमारियों से पूर्ण मुक्ति दिलाने में मदद करने के अपने बड़े सामाजिक उद्देश्य के के रूप में, अपने मजबूत वैज्ञानिक अनुसंधान-आधारित अप्रोच के माध्यम से विभिन्न हृदय संबंधी मेटाबोलिक डिसऑर्डर के इलाज और उसके रिवर्सिंग में एक आयुर्वेदिक विशेषज्ञ माधवबाग ने उत्तराखंड के अपने डिजीज रिवर्सल प्रोग्राम में राज्य के 65 सरकारी डॉक्टरों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया। माधवबाग, हृदय रोग मुक्त भारत के अपने मिशन के साथ यह पहल पहली बार उत्तराखंड राज्य में की है और चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में फैलने की योजना है। माधवबाग के फाउंडर और सीईओ डॉ. रोहित साने ने कहा, हमारा उद्देश्य भारत भर में विभिन्न सरकारी आयुर्वेदिक अस्पतालों और क्लीनिकों के माध्यम से हमारे वैज्ञानिक साक्ष्य-आधारित सिग्नेचर ट्रीटमेंट और थैरेपी को उपलब्ध कराना है।
माधवबाग ने अपने अच्छी तरह से स्थापित वैज्ञानिक साक्ष्य-आधारित अनुसंधान और उपचार विधियों के कारण देश के अन्य प्रमुख संस्थानों की तुलना में काफी आगे है। कार्डियो-मेटाबोलिक डिसऑर्डर को जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज और अन्य हृदय संबंधी बीमारियों के इलाज करने और उन्हें रिवर्स करने की इसकी सफलता को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 150 से अधिक सहकर्मी-समीक्षित एलोपैथिक मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया है। आयुष विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 6 फरवरी, 2023 को उत्तराखंड आयुष विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी, और आयुष विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की उपस्थिति में किया गया। ऑफलाइन ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन मोड के माध्यम से निरंतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। माधवबाग उत्तराखंड में कुछ चुनिंदा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर पेशेंट सपोर्ट एमआईबीपल्स ऐप और डॉक्टर सपोर्ट पॉवरमैप के माध्यम से एक कॉपीराइट सॉफ्टवेयर बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराएगा। माधवबाग के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. गुरुदत्त अमीन और हेड ऑफ मेडिकल ऑपरेशन डॉ. प्रवीण घडीगाँवकर माधवबाग के प्रमुख प्रशिक्षक थे।
माधवबाग के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ गुरुदत्त अमीन ने कहा कि हमारे डिजीज रिवर्सल प्रोग्राम के लिए डॉक्टरों में बहुत उत्साह था। डिजीज रिवर्सल प्रोग्राम के क्षेत्र में पिछले दो दशकों के एक्सटेंसिव रिसर्च के हमारे निष्कर्ष और परिणाम और वैज्ञानिक साक्ष्य-आधारित आयुर्वेद के साथ हमारी सफलता को उनके साथ साझा किया गया। हमें बेहद खुशी है कि उत्तराखंड के लोग इस पहल के प्रमुख लाभार्थी बनने जा रहे हैं। डाइट, मेडिकेशन,एक्सरसाइज, पंचकर्म और लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन सहित अन्य उपचारों के कॉम्बिनेशन के माध्यम से, माधवबाग आज तक लगभग 10 लाख रोगियों में मोटापा, हाई बीपी, डायबिटीज और हृदय रोग जैसी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज करने और रिवर्स में कामयाब रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button