News UpdateUttarakhand
क्वारंटीन सेन्टरों में उचित व्यवस्था बनाई जा रहीः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में बनाये गये क्वारंटीन सेन्टरों में उचित व्यवस्था बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन क्वोरंटीन सेन्टर में परिवार के साथ छोटे बच्चे हैं वहां पर नौनिहालों के लिए विशेष पौष्टिक आहार, फल आदि उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित नोडल अधिकारी को दिये गये हैं। प्रत्येक क्वारेंटीन सेन्टर में अंकन पंजिका रखी गयी है, जिसमें किसी व्यक्ति को कोई समस्या शिकायत है तो वे पंजिका में अंकित कर सकते है।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक क्वोंरटीन सेन्टर में आपातकालीन नम्बर भी चस्पा किये गये हैं, यदि किसी व्यक्ति को काई समस्या अथवा स्वास्थ्य सम्बन्धी आताकालीन स्थिति में उपलब्ध नम्बरों पर काल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी द्वारा आज विभिन्न क्वारेंटीन सेन्टर यथा आशियाना ग्रान्ट, पर्ल होस्टल, ब्लेसिंग होम, अंकुर पैलेस, आर्शीवाद होस्टल में ठहराये गये व्यक्तियों में से 10 व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उनकी कुशलक्षेम प्राप्त की गयी। इसी प्रकार क्वारेंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्त्यिों हेतु आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा पेस्ट, टूथ ब्रश, साबुन आदि उपलब्ध कराये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जो नये कन्टेंमेंट जोन चिन्हित हुए हैं उनमें रैण्डम सैम्पलिंग कराये जाने के साथ ही विभिन्न स्तरों से माॅनिटिरिंग हेतु आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों एवं शिक्षकों की टीम बनाकर सामुदायिक निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे जो व्यक्ति संक्रमित है उनको अन्य स्थान पर आईसोलेट किया जा सके।
जिलाधिकारी अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून के वार्ड नम्बर 43 के अन्तर्गत प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित डी-ब्लाॅक-88 सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड ऋषिकेश में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप नगर निगम देहरादून के वार्ड संख्या 43 के अन्तर्गत प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में मुख्य मार्ग को जाने वाला रास्ता, पश्चिम दिशा में संजय कुमार का मकान, उत्तर दिशा में संगीरा का मकान तथा दक्षिण दिशा में जंयती का मकान अवस्थित है। इसी प्रकार नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत डी-ब्लाक 88 सिंचाई विभाग, परियोजना खण्ड का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड बैराज कालोनी, ऋषिकेश डी ब्लाॅक गली से प्राथमिक विद्यालय बैराज कालोनी रोड से मिलान बिन्दु तक, पश्चिम दिशा में सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड बैराज कालोनी ऋषिकेश डी ब्लाक के आवासीय प्रांगण से उत्तर दिशा वाले सम्पूर्ण आवासीय मकानों की पंक्ति तक तथा दक्षिण दिशा में सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड बैराज कालोनी ऋषिकेश डी-ब्लाॅक प्रांगण दक्षिण दिशा के सम्पूर्ण आवासीय पंक्ति जिसमें कोरोना संक्रमित का मकान है भी सम्मिलित है।