PoliticsUttarakhand

प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस सलाहकार परिषद व रणनीतिक समूह के साथ की वर्चुअल बैठक

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने उप्र कांग्रेस सलाहकार परिषद व रणनीतिक ग्रुप के साथ वर्च्युअल बैठक में महंगाई, कोरोना, पंचायत चुनाव, संगठन प्रशिक्षण शिविरों पर चर्चा करते हुए कहा बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है पेट्रोल.डीजल, सरसों तेल, फल.सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है जनता को राहत देने के बजाय वह हिंसा क्रूरता का सहारा लेकर प्रदेश वासियों को भटकने के लिये छोड़ रखा है, हिंसा, हत्या, अपराध,महिलाओ पर अत्याचार, बेरोजगारों युवाओं के साथ छल उसकी पहचान बन चुकी है, यहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है, छुट्टा जानवर से किसान बेहाल, किसानों की लागत दुगनी हो गयी उसकी आय  लगातार घटती जा रही है, लेकिन सरकार लगातार आमजन को झूठ बोलकर भ्रमित कर रही है।
      कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों में सत्ता प्रयोजित हिंसा खुलेआम हुई सत्ताधारी दल भाजपा कार्यकर्ताओं ने  बम,गोली पत्थर, और गोलियां चलाईं,विपक्षी उम्मीदवारों के पर्चे फाड़े गए, महिला उम्मीदवारों व महिला प्रस्तावको के साथ सड़क पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जिस तरह उनके सम्मान को कुचलने और उनके चीरहरण का प्रयास किया गया, उसने भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया है।
     बैठक में उप्र कांग्रेस सलाहकार परिषद एवं रणनीतिक ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि उप्र सरकार हर मुद्दे पर विफल है। महंगाई, बेरोजगारी एवं जंगलराज के खिलाफ यूपी कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी, उसको जिम्मेदारी का एहसास कराकर उसे भागने नही देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button