प्रीतमसिंह के नैतृत्व में भाजपा के 90 परिवार कांग्रेस में हुए सम्मिलित
देहरादून। चकराता के विधायक एवं प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम ंिसंह, युवा नेता अभिषेक सिंह एवं चकराता की ब्लाक प्रमुख निधी राणा की उपस्थिति में चारखत कण्डमान के जुबलधार में भाजपा के 90 परिवारांे ने कांग्रेस पार्टी एवं प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने कांगे्रस पार्टी में सम्मिलित हुए सभी साथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि कांगे्रस पार्टी आप सभी का सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आई है और जो-जो भी वादे देश की जनता के साथ किये आजतक एक भी वादा पूरा नही हुआ है।
मंगलवार को आयोजित सदस्घ्यता समारोह में 90 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। ग्रामीणों ने कहा कि देश व प्रदेश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
बेरोजगारी के कारण युवा परेशान हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई का विरोध हो रहा है, लेकिन अभी तक इस समस्घ्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है। विकास कार्य भी पूरी तरह से ठप हो गए हैं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत से 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। आगे कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करना होगा, साथ ही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में घर-घर जाकर बताएं। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलिंडर के दाम में लगातार वृद्धि होने से घरों का बजट बिगड़ गया है। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वलों में ग्राम कुनैन के हरीश खन्ना, धाम सिंह, विपिन, ग्राम कुताड़ के श्री भगत सिंह, मोहन लाल, महिमा चन्द, मुन्नाराम, ग्राम चांजोई के नागचन्द उनियाल, ग्राम मशक विनसोन के चन्दर सिंह, अर्जुन सिंह, रति राम, प्रभु राम, जगमोहन, श्याम सिंह, गोविन्द सिह, राकेश, गुड्डू, धनीराम, ग्राम हरटाड़ सन्ताड के श्री सन्तराम शर्मा, चैतराम चैहान, केशर सिंह, धूम सिंह, मोहिमा, कलमू, हरिया, साढू, प्रताप, पंचिया, सूनदास, ग्राम रजाणू व्योड़ा के दीपक, प्रभू, जितेन्द्र, संजय, गणेश, रमेश, विक्की चैहान, सन्तराम, रमेश, ग्राम कावाखेड़ा के विपारूदास, वितोद वर्मा, रूप दास, ग्राम बामला के विरेन्द्र शर्मा, दयाराम शर्मा, कुन्दन सिंह, ध्यान सिंह, यशपाल सिंह, मदन सिंह, जोत सिंह, कलिया, साहिया, ग्राम ठारता के कानचन्द, आशा राम, रामदास, तुलसीदास, धरम चन्द, बारू, देवनदास, टीकाराम, नारायण सिंह, सरिया, धपू, बारूदत्त, सामदास एवं ग्राम पंचायत काण्डोइ भरम के धन सिंह पूर्व प्रधान, सरदार सिंह, देमराम, शिबराम, रामसू, रमनदास, प्रेमदास, ग्यारू, धरमू, स्वारू, जटू, थेपडू, थापइ, फकीरा, बस्तीराम, जितू, सकिया, तुडिया, केतू, रतनू, केशरदास, कमीया, कलूू, रतिया, महेन्द्र सिंह, रमेश (व्योड़ा), हिरत सिंह (नौरा) जगू (विनसोन मशक) आदि है।