Uttarakhand
कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम व साफ-सफाई के बारे में बताया
देहरादून। कलेक्टेªट सभागार में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और नोडल अधिकारी जनपद कोरोना वायरस डाॅ दिनेश चैहान ने विभिन्न कार्यालयों के चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों तथा सफाई कार्मिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम तथा कार्यालयों में साफ-सफाई रखने के तौर-तरीके प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताये। उन्होंने बताया कि कार्यालयों के साथ ही अपने आवास पर किस तरीके से साफ-सफाई करनी है और कौन-कौन सी एहतियात बरतनी है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों तथा घर में दरवाजे तथा हाथ से टच होने वाली वस्तुओं शीशे-फर्नीचर इत्यादि को एल्कोहोलिक अथवा एन्टी वार्मिंग दवा से बीच-बीच में पौछा लगाते रहें। गेदरिंग कम से कम करें, कार्यालय और घर आने पर साबुन से हाथ धोयें तथा कुछ तरीकों में अहतियात बरतें। इस अवसर पर प्रशिक्षण में सहायक जिला नोडल अधिकारी कोरोना डाॅ पियुष, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कार्मिक तथा सफाई कार्मिक उपस्थित थे।