प्रेमी जोड़े ने नर्मदा नदी में छलांग लगाकर दी जान
जबलपुर। शहर में रहकर पढ़ाई करनेवाले एक नाबालिग को अपनी ही करीबी रिश्तेदार युवती से प्रेम हो गया। युवती भी किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया। उन्हें उम्मीद थी कि परिवार वाले भी देर-सबेर मान ही जाएंगे।
प्रेम के धागे में रिश्ते की गांठ दोनों युवाओं ने शादी का फैसला करते हुए परिजन को यह बात बताई, तो उनके प्रेम के धागे में रिश्तों की गांठ सामने आ गई। प्रेमी युगल ने अपनों से लड़ने का जज्बा दिखाने से पहले ही हार मान ली, लेकिन एक-दूसरे का साथ छोड़ना गंवारा नहीं था। लिहाजा दोनों ने भेड़ाघाट पहुंचकर अपने हाथों को आपस में एक चुनरी से बांधा और नर्मदा में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। सोमवार की सुबह दोनों की लाश न्यू भेड़ाघाट के पंचवटी घाट में मिली। इस दौरान भी दोनों के हाथ चुनरी से बंधे हुए थे।
युवती से उम्र में 2 साल छोटा था प्रेमी ब्यौहारी, शहडोल के बरहा टोला गांव में रहने वाली ज्योति उर्फ ज्योत्सना (19) पिता अजय पटेल रानीताल स्थित पत्रकार कॉलोनी में किराए से रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। उसका करीबी रिश्तेदार बड़का टोल अखेदपुर, शहडोल निवासी अंकित (17) पिता रामगणेश पटेल मदनमहल क्षेत्र में गुलजार होटल के पीछे किराए के कमरे में रहकर पीपीटी की तैयारी कर रहा था। इस कारण दोनों का अक्सर मिलना होता था। इसी दौरान दोनों को प्रेम हो गया। तिलवारा पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक-दूसरे से शादी का फैसला कर लिया था, लेकिन करीबी रिश्तेदार होने के कारण उनका विवाह होना मुश्किल था। पुलिस अनुमान लगा रही है कि शायद इसी वजह से दोनों ने नर्मदा में कूदकर जान दी है।
एक दिन पहले ही परिजन ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट युवक-युवती दोनों बीते शनिवार से लापता थे। परिजन ने कई बार उनसे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। रविवार को युवती के परिजन ने उसके लापता होने की लार्डगंज थाने और युवक के लापता होने की मदनमहल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक-युवती के गुमशुदा होने की सूचना सभी थानों में देकर उनकी तलाश में जुटी थी। सोमवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की न्यू भेड़ाघाट के पंचवटी घाट पर एक युवक और युवती की लाश तैर रही है। इस पर तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची और चेक किया तो दोनों के हाथ एक चुनरी में बंधे थे। शवों को बाहर निकाल कर उनकी शिनाख्त कराई तो उनकी पहचान ज्योत्सना और अंकित पटेल के रूप में हुई। इसके बाद उनके परिजन को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पीएम के लिए मेडिकल में रखवा दिया है।
पुलिस ने कहा नर्मदा से बरामद युवक-युवती के शव की पहचान हो गई है। वह दोनों करीबी रिश्तेदार हैं, जो शहर में रहकर पढ़ाई करते थे। दोनों शनिवार से लापता थे।