News UpdatePoliticsUttarakhand
प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा निर्दोष नागरिक की पिटाई मामले में धीरेंद्र प्रताप ने अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा एक व्यक्ति की सार्वजनिक पिटाई किए जाने की कड़ी निंदा की है । धीरेंद्र प्रताप ने इसे तानाशाही का जीता जागता सबूत बताते हुए प्रेमचंद अग्रवाल के विरुद्ध पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज किए जाने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को उनकी इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि मंत्री का पद जनता के लिए एक आदर्श का स्थान होता है और वह वीआईपी कहलाते हैं अगर वह इस वीआईपी पद की गरिमा को तोड़ते हैं और अपने हदो से बाहर जाते हैं तो उनके विरूध निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए।
धीरेंद्र प्रताप ने इसे उत्तराखंड के इतिहास का काला दिन बताया और प्रेमचंद अग्रवाल से अपने इश्क घटिया कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगे जाने की भी मांग की है।