News UpdateUttarakhand
पीआरसीआई देहरादून चैप्टर ने क्राइसेस कम्यूनिकेशन पर आॅनलाइन लेक्चर का किया आयोजन
-लाॅकडाउन एवं कोविड-19 को एक आपदा बताते हुए संकट के समय संचार कि भूमिका पर प्रकाश डाला गया
देहरादून। पब्लिक रिलेशन कांउसिल ऑफ इण्डिया (पीआरसीआई) देहरादून चैप्टर द्वारा कर्णावती विश्वविद्यालय गुजरात में बुधवार को क्राईसेस कम्यूनिकेशन पर निःशुल्क आॅनलाईन लेक्चर का आयोजन किया गया। पीआरसीआई देहरादून चैप्टर के सचिव विकास कुमार द्वारा कर्णावती विश्वविद्यालय में जन संचार विभाग के विद्यार्थियों को यह लेक्चर दिया गया। लेक्चर सीधे आॅनलाईन आयोजित किया गया, जिसमें काफी बच्चों ने प्रतिभाग किया। सचिव द्वारा जन संचार से जुड़े तथ्यों पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई। जिसमें पब्लिक रिलेशन, मीडिया मैनेजमेंट, ईवेंट मैनेजमेंट, प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, आॅनलाईन पोर्टल, सरकारी डिपार्टमेंट के पीआर सीसी विभाग, पीआर एजेन्सी, मीटिंग, प्रैसवार्ता, सीएसआर, आर्टिकल प्लेसमेंट, सोशल मीडिया, पोल्टिकल पीआर आदि विषय शामिल रहे।
कोविड 19 को एक आपदा बताते हुए संकट के समय संचार कि भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, सभी विद्यार्थियों से विस्तारपुर्वक चर्चा कि गई। इसके साथ ही छात्रों के अंदर किस तरह का व्यवहार एवं कौशल को विकसित किया जाय ताकी संकट के समय में आप बिना घबराहट के आम लोगों एवं मिडिया के सामने अपनी बात रखकर जनसंचार कर सके। आपदा के समय मंे जनसंचार करते वक्त किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, इन सभी बातांे पर भी प्रकाश डाला गया। इसके अलावा जनसंचार के क्षेत्र में आने वाले सभी व्यवसाय के ऊपर विस्तारपूर्वक चर्चा कि गई। जनसंचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपने आने वाले कैरियर एवं रोजगार के साधनों को किस तरह चुने इस पर भी गंभीरता से प्रकाश डाला गया। भारत में जनसंपर्क अभ्यास के विकास की जबरदस्त गुंजाइश पर प्रकाश डालते हुए पीआरसीआई चैप्टर देहरादून के कोषाध्यक्ष हेम प्रकाश ने कहा कि पीआर इंडस्ट्री के मौजूदा घटनाक्रमों, रूझानों और नई तकनीक को अपडेट करने के लिए लेक्चर और सेमिनारों का आयोजन करते रहते हैं। यह छात्रों के करियर को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त मूल वर्धित अवसर है।