News UpdateUttarakhand
मां गंगे से की कोरोना संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना
ऋषिकेश। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभअवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगे से कोरोना संक्रमण के शीघ्र समाप्त होने एवं प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव से चारधाम यात्रा भी स्थगित की गई है इसलिए सभी भक्त गण एवं श्रद्धालु घर पर रहकर ही गंगोत्री धाम की आराधना करें एवं कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से देश में कोविड-19 की लड़ाई पर विजय प्राप्त होगी एवं जल्द ही जनजीवन सामान्य होगा।