पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का किया आयोजन
हरिद्वार। हरिद्वार के एंजिल्स अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में विज्ञान विभाग ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता को सीनियर और जूनियर विंग में विभाजित किया गया था। पुरस्कारों की श्रेणी में जूनियर विंग में प्रथम स्थान टैगोर हाउस, द्वितीय स्थान रमन हाउस, तृतीय स्थान शिवाजी हाउस ने अर्जित किया। सीनियर विंग में प्रथम शिवाजी हाउस, द्वितीय रमन हाउस और तृतीय स्थान टैगोर हाउस ने प्राप्त किया। इंटर हाउस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वेन्दू सिंह चैहान, मेहर ढालिवाल और विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद उपाध्याय उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में शिक्षिका मेहर, पूनम और शालिनी राठी जज की भूमिका में रहीं। उप प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद उपाध्याय के शब्दों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विज्ञान विभाग के आलोक भूषण, लवलीन कपूर, दीपिका कुकरेती, संजीव शर्मा, राजीव सक्सेना, सचिन वर्मा और शाहबाज आदि का योगदान रहा।