Uttarakhand

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा पौड़ी में ध्वजारोहण के उपरान्त दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

देहरादून। श्रीमती नीरु गर्ग डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी में ध्वजारोहण के उपरान्त जनपद रूद्रप्रयाग के पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन रतूड़ा में जनपद रूद्रप्रयाग के पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मेलन ले आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये:-
उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि, किसी भी प्रकार से पुलिस कर्मियों के स्तर पर शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए, अपना व्यवहार सौम्य रखने तथा पुलिस की छवि सही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित किए जाएंगे तथा सख्त लहजे में कहा गया कि गलत कार्य करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा बल्कि उन्हें दंडित किया जाएगा। साथ ही अवगत कराया कि जैसा कि पुलिस महानिदेशक का यही ध्येय है कि, *Victim Oriented Policing (पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग)* पर ध्यान दिया जाए इस अपेक्षा को कायम रखना है।
▪️पुलिस के पास आने वाले शिकायत कर्ता एवं फरियादियों की शिकायतों को तत्परता से सुना जाये।
▪️किसी भी प्रकार के कार्य एवं आचरण में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
▪️महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाये।
▪️नशे का कारोबार करने वालों का चिन्हीकरण करते हुए ऐसे लोगों के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये।
▪️ पुलिस कार्मिकों के कल्याण के लिए हर सम्भव कार्य किये जा रहे हैं, पुलिस कर्मियों का भी दायित्व बनता है कि, दिये गये टास्क को पूर्ण मनोयोग से पूरा करें।
▪️सभी थानों पर महिलाओं हेतु अलग से शौचालय की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
*तत्पश्चात उनके द्वारा रुद्रप्रयाग के सम्मानित व्यक्तियों के साथ जन संवाद कर उपस्थित जनसमूह से उनकी समसमायें एवं सुझाव ले कर उनका निराकरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।*
*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, प्रतिसार निरीक्षक समरवीर सिंह रावत एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button