AdministrationNews UpdateUttarakhand

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा निम्न बिन्दुओं पर दिये गये दिशा- निर्देश

ऋषिकेश देहरादून। आज दिनांक 04-04-2022 को  करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र* द्वारा ढालवाला ऋषिकेश देहरादून स्थित रेलवे सभागार में गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ परिक्षेत्रीय गोष्ठी आयोजित कर निम्न बिन्दुओं पर दिशा- निर्देश दिये गये।
 ▪️आगामी *चारधाम यात्रा को सुगम व सुचारु रुप से सम्पन्न कराने* हेतु समस्त जनपदों को नये सिरे से *डेंजर जोन, बोटल नेक प्वांइट को समय से चिन्हित* कर सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया ।
 चारधाम यात्रा  में *यात्रियों/श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु* रेंज स्तर से *अध्यावधिक बुकलेट* जिसमें सम्पूर्ण यात्रा रुट की जानकारी के साथ ही जनपदों के *पर्यटक स्थल(फोटो ग्राफ्स सहित), होटल/गेस्ट हॉउस, बस/टैक्सी संचालकों, समस्त थाने-चौकियों, समस्त थाना/चौकी इंचार्ज, प्रशासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाइल नम्बर* का भी समावेश होगा, प्रत्येक पर्यटक सुविधा केन्द्र पर उपलब्ध करायी जायेगी । साथ ही इच्छुक कर्मियों को पर्यटन सम्बन्धी कैप्सूल कोर्स कराने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
▪️परिक्षेत्र के सभी जनपदों में *अपराध स्थिति की समीक्षा* कर, 01 वर्ष से अधिक लम्बित विवेचनाओं/पार्ट पेण्डिग अभियोगों जिनका अनावरण शेष है, *जनपद स्तर पर अभियान चलाकर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए निस्तारण करने* तथा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में *शत प्रतिशत बरामदगी* सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही *लूट/डकैती/हत्या जैसे गम्भीर अपराधों के अनावरण* करने के साथ *अपराध नियंत्रण, निरोधात्मक कार्यवाही* तथा लम्बित अपराधों के *शीघ्र अनावरण* करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
▪️परिक्षेत्रीय जनपदों में *सूचना का अधिकार* से सम्बन्धित आवेदनों व *सी0एम0 हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों* की समीक्षा कर स्थिति *सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया* कि सूचना के अधिकार से सम्बन्धित प्रकरणों में वांछित देय सूचना समयबद्ध रूप से आवेदक को उपलब्ध करायी जाय। इसी प्रकार सी0एम0 हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज *शिकायतों को भी गम्भीरता पूर्वक थाना/जनपद स्तर (L1,L2) से ही निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाय* ।
▪️परिक्षेत्रीय स्तर पर प्रारम्भिक जांचों में गहनता से रुचि लेकर उचित कार्यवाही करते हुए समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
 ▪️परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में *लम्बित मालमुकदमाती* व मुख्यालय स्तर पर प्रचलित वाहनों से सम्बन्धित अभियान में समीक्षा कर *लावारिस, मुकदमाती वाहन व एम0वी0एक्ट में सीजशुदा वाहनों के निस्तारण* की कार्यवाही हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त सम्बन्ध में अपने-अपने जनपदों में उक्त वाहनों का विधिक निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।
▪️ *मृतक आश्रित सेवानियमावली के अन्तर्गत सेवायोजन हेतु* लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में मृतक के आश्रितों के प्रत्यावेदनों पर जनपद स्तर से *अविलम्ब कार्यवाही* कर समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही *सेवानिवृत्त /मृत पुलिस कर्मियों जिनकी पेन्शन, पीपीएफ/जीआईएस*  लम्बित हैं का *यथाशीघ्र समाधान कर निस्तारण करने* हेतु निर्देशित किया गया ।
▪️समस्त जनपद प्रभारियों को *जनपदों में तैनात कर्मियों के सेवा विवरण/चरित्र पंजिका में नॉमिनी, शिक्षा व ट्रेनिंग आदि के विवरण को आवश्यक रूप से एक सप्ताह के अन्तर्गत अध्यावधिक* करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त गोष्ठी में उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री जन्मेजय खण्डूरी, उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री नवनीत भुल्लर, पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री यशवन्त सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button