PoliticsUttarakhand

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र *करन सिंह नगन्याल ने जनपद पौड़ी गढ़वाल का भ्रमण किया

देहरादून। आज दिनांक *27.12.2021* को  पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र *करन सिंह नगन्याल* द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल का भ्रमण किया गया।
▪️पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा *पुलिस लाईन परिसर में पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों का सम्मेलन लिया गया।* सम्मेलन में जिन कार्मिकों द्वारा अपनी व्यक्तिगत एवं स्थानान्तरण सम्बन्धी समस्याएं प्रस्तुत की गयी, उनका गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
▪️जनपद पौड़ी के पुलिस *अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में आगामी विधान सभा निर्वाचन -2022 के सम्बन्ध में मा0 निर्वाचन आयोग, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये* एवं *चुनाव को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं पूर्ण सुरक्षा के वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिये गये।*
▪️ *निर्वाचन के दौरान पुलिस स्तर से वांछित कार्यवाहियों यथा निरोधात्मक कार्यवाही जिसके अन्तर्गत 107/116 द0प्र0सं0 एवं 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में पाबन्द मुचलका कराये जाने की कार्यवाही प्रभारी ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।*
▪️ *अवैध शराब की बिक्री/परिवहन करने वालों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही एवं गुण्डा तत्वों को चिन्हित करने उनके विरूद्ध नियमों के अन्तर्गत प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। चुनाव से पूर्व शस्त्र धारकों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर शस्त्र जमा कराये जाने की कार्यवाही सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।*
▪️ जनपद *पौडी गढ़वाल का कोटद्वार क्षेत्र उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की सीमा* से लगा होने एवं मिश्रित आबादी के कारण संवेदनशील है। *अतः आगामी चुनाव के दौरान पूर्ण सजगता के साथ ही यथोचित प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये गये।*
▪️ गोष्ठी में उपस्थित *अधिकारियों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लम्बित अभियोगों का तत्परतापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें।*
▪️गोष्ठी में थाना प्रभारियों एवं उनके अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वह *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सम्बन्धित सक्षम अधिकारी की अनुमति एवं संज्ञान के बिना किसी भी दशा में अपना थाना क्षेत्र नहीं छोड़ेंगे।* किसी भी घटना की सही एवं तथ्यात्मक जानकारी त्वरित रूप से सभी सम्बन्धित को देंगे। किसी अन्य माध्यम से घटना की सूचना मिलने के तथ्यों को गम्भीरता से लिया जायेगा।
▪️ *पुलिस लाइन परिसर में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक , गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में जनता के व्यक्तियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की गयी और पुलिस एवं स्थानीय जनता व गणमान्य व्यक्तियों के मध्य निरन्तर संवाद की आवश्यकता पर बल दिया गया ।*
▪️ गोष्ठी में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल* , *अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार*, *क्षेत्राधिकारी  पौड़ी*, *क्षेत्राधिकारी श्रीनगर*, *क्षेत्राधिकारी कोटद्वार*, *क्षेत्राधिकारी आपरेशन पौड़ी*, *निरीक्षक अभिसूचना ईकाई*, *प्रतिसार निरीक्षक* एवं *समस्त थाना प्रभारी* उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button