AdministrationNews UpdateSportsUttarakhand
पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 में प्रतिभाग कर रही सभी 26 टीमों के टीम मैनेजर एवं आयोजन टैक्निकल कमेटी के सदस्यों की एक बैठक की गयी आयोजित

देहरादून। आज दिनांक 13 दिसम्बर, 2012 को मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक यातायात एवं सचिव, आयोजन समिमि अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 की अध्यक्षता में पुलिस लाइन, सभागार में 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 में प्रतिभाग कर रही सभी 26 टीमों के टीम मैनेजर एवं आयोजन टैक्निकल कमेटी के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें राजेन्द्र सिंह तोमर- अध्यक्ष उत्तराखण्ड तीरंदाजी एसोसिएशन, रूपेश कर- प्रतियोगिता निदेशक, सुब्रोतो दास- मुख्य जज, ददनपाल- सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, मणिकान्त मिश्रा- सेनानायक, एसडीआरएफ, अमित श्रीवास्तव- सेनानायक आईआरबी द्वितीय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में बताया गया कि 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 में अनुशासन बनाये रखना सबसे महत्वपूर्ण है। तकनीकी समिति अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी नियम बुक के नियमों के अनुसार कार्य करे। सभी टीमों को खेल भावना से खेलने का अनुरोध करते हुए खिलाड़ियों को अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करने तथा अपने-अपने इवेन्ट पर समय से पहंचने हेतु हिदायत दी गयी। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी टीमों को शुभकामनाऐं दी गयी।