Uttarakhand
पुलिस ने वीडियो कैमरा चुराने वाले को किया गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को आशीष बिष्ट पुत्र रंजीत सिंह बिष्ट निवासी 209 सी ब्लॉक करणपुर डालनवाला देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर सूचना दी गई कि मैं दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को बुकिंग पर अपना वीडियो कैमरा लेकर शादी समारोह में अभिनंदन वेडिंग प्वाइंट बालावाला में शादी की वेडियो सूट करने गया था । उसी रात्रि को मेरा पैनासोनिक कंपनी का वीडियो कैमरा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है,जिसकी कीमत एक लाख बीस हजार है। सूचना के आधार पर तत्काल थाना रायपुर में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं विवेचना महिला उपनिरीक्षक कविता नाथ के सुपुर्द की गई।
उक्त चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे हेतु *पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्र अधिकारी नेहरू कॉलोनी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज की सहायता ली गई एवं कुशल पतारसी सुराग रसी द्वारा *अभियुक्त करण कनौजिया पुत्र विनोद कनौजिया निवासी नथुआवाला डॉग थाना रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष* को चोरी गए पैनासोनिक कंपनी के वीडियो कैमरा के साथ कल दिनांक 08/11/2020 की रात्रि को गुजरोवाली चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त]*
करण कनौजिया पुत्र श्री विनोद कनौजिया निवासी नथुआवाला डांग थाना रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष।
*[बरामद माल]*
01 पैनासोनिक कंपनी का वीडियो कैमरा।
कीमत करीब 01लाख 20 हजार
*[अपराधिक इतिहास अभियुक्त]*
1-मु अ सं 50/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना रायपुर।
2-मु अ सं 274/2020 धारा 379/411 भादवी थाना रायपुर।