पुलिस ने शराब तस्करों से भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब, ट्रक किया सीज
देहरादून, रायवाला। पंचायत चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं शराब तस्करी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं आज भी राजधानी देहरादून में भारी मात्रा में 465 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडावल (कीमत लगभग 27 लाख रूपये) की तस्करी करते 02 व्यक्ति गिरफ्तार व तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक सीज किया गया आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिये अवैध रूप से तस्करी कर लायी जाने वाली शराब की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में थाना रायवाला पुलिस द्वारा प्रतिदिन छापेमारी व सघन अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में दिनांक 27.09.19 को थाना रायवाला पर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में अलग- अलग चार पुलिस टीम गठित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून की तरफ से एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब तस्करी कर लायी जा रही है, जो सम्भवतः कोटद्वार के रास्ते पहाड़ सप्लाई होनी है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा थाना रायवाला से आगे बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जाने लगी। कुछ ही देर में एक ट्रक देहरादून की तरफ से तेजी से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर बामुश्किल रोका गया। आयशर ट्रक का नम्बर UK07CB 6339 है। ट्रक के पीछे तलाशी ली गयी तो ट्रक के अन्दर 465 पेटिया अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत लगभग 27 लाख रूपये है। ट्रक से दो व्यक्तियों नवीन कुमार निवासी हल्द्वानी, नैनीताल व चन्दन सिंह बिष्ट निवासी अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनो व्यक्तियों ने बताया कि इस शराब को हम लोग त्रिस्तरीय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिये कोटद्वार के रास्ते पहाड़ लेकर जा रहे थे। दोनो व्यक्तियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। ट्रक को सीज किया गया है।