Uttarakhand

पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र  द्वारा विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश

देहरादून। आज दिनांक 29.10.2020 को *श्री अभिनव कुमार ,पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र  द्वारा विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से परिक्षेत्रीय गोष्ठी कर गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गयेः-
▪️ *साईबर सम्बन्धी अपराधों* के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उनके शीघ्र अनावरण हेतु परिक्षेत्रीय जनपदों के *प्रत्येक थानों में साईबर प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिये गये*। जिससे साईबर सम्बन्धी अपराधों की गुणवत्तापरक विवेचना कर शीघ्र अनावरण हो सके।
▪️ *परिक्षेत्रीय जनपदों में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी जुआ/सट्टा, अवैध खनन, अवैध कटान एवं भू-माफिया सम्बन्धी* अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
▪️ *महिला सम्बन्धी अपराधों में शत-प्रतिशत अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही बलात्कार, पोक्सो एंव एससी/एसटी एक्ट सम्बन्धी* अभियोगों को निर्धारित समय सीमा मे निस्तारित किया जाय।
▪️ *सीएम हेल्पलाईन व CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System)* के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाय।
▪️ *भूमि-सम्बन्धी मामलों* में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच गहनता व निष्पक्ष रुप से करते हुए न्यायोचित कार्यवाही की जाय।
▪️ *आगामी त्यौहार दीपावली, गोवर्धन पूजा,भैय्यादूज, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवास तथा गुरुनानक जयन्ती* के पर्वों के अवसर पर समुचित पुलिस प्रबन्ध कराते हुये सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं एस0ओ0पी0 का भी अनुपालन कराया जाय।
▪️ *कोविड -19 संक्रमण के दौरान परिक्षेत्रीय जनपदों में संक्रमित पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों* के उचित उपचार का प्रबन्ध कराने के साथ-साथ उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनका भी निस्तारण किया जाय।
         *उक्त विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में  सेंथिल अबुदेई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, सुश्री पी0 रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल,  योगेन्द्र रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी,  यशवन्त सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली,  पंकज भट्ट पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  नवनीत भुल्लर पुलिस अधीक्षक जनपद रूद्रप्रयाग, श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून, सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button