Uttarakhand
पुलिस द्वारा राजपुर रोड़ क्षेत्र के बार,पब,रेस्टोरेंट आदि पर की गयी छापेमारी
देहरादून। विगत दिनों थाना छेतरान्तर्गत जाखन छेत्र में स्थित बार, पब, रेस्टॉरेंट आदि में देर रात्रि तक मदिरा सेवन व म्यूजिक सिस्टम का निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में बजाने तथा लोगो द्वारा शराब के नशे में हंगामा/झगड़ा करने आदि की शिकायत प्राप्त हो रही थी, पिछले सप्ताह भी राजपुर पुलिस द्वारा ऐसे बार , पब रेस्टुरेंट आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त प्रकार के कृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में थाना राजपुर पुलिस द्वारा इसी क्रम में रात्रि को भी अभियान चलाया गया जिसमे uk सेंट्रल बार पर छापेमारी के दौरान देर रात्रि तक एक दिवसीय बार लाइसेंस की शर्तों का उलंघन करते हुए निर्धारित समय से अधिक में अवैध रूप से शराब सर्विंग की जा रही थी, जिस पर काउंटर पर बिल्स चेक किये गए तो, बिल निर्धारित समय से अधिक समय मे बने हुए पाए गए, वह पर मौजूद बार के मैनेजर लकी वाइवा पुत्र सागर वाइवा नि0 307 नई बस्ती क्लेमनटाउन देहरादून को गिरफ्तार किया गया, तथा मोके से अधभारी व खाली शराब की बोतल व गिलाश आदि व सीसीटीवी फुटेज को कब्जे पुलिस लिया गया, बार स्वामी निशांत कुमार नि0 कैनाल रोड, देहरादून जो बार मे मौजूद नही था, उक्त दोनों के विरुद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0स0 8/20 धारा 60/68 आवकारी अधि0 में पंजीकृत किया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। तथा सभी से हिदायत दी गयी कि सभी निर्धारित शर्तो का अक्षरशः पालन करेंगे, अन्यथा किसी भी प्रकार से नियमो के उल्लघन होने पर संचालकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार से उलघन करने वालो के विरुद्ध थाना राजपुर पुलिस का अभियान जारी रहेगा, नियम व शर्तों का पालन न करने वालो के विरुद्ध कड़ी आवश्यक वैधनिक कार्यवाही की जाएगी।