Uttarakhand

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना रानीपोखरी का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

देहरादून। आज दिनांक 04 फरवरी 2020 को  प्रमेन्द्र डोभाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून  द्वारा  विरेन्द्र सिंह रावत क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व थानाध्यक्ष राकेश शाह की उपस्थिति मे थाना रानीपोखरी का अर्द्धवार्षिक निरिक्षण किया गया ।
     निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने क्रमवार थाने का निरीक्षण किया।
1-*सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सलामी दी गई। सलामी गार्द का नेतृत्व गार्द कमाण्डर *व0उ0नि0 कुन्दन राम* द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी गार्द की प्रशंसा करते हुये *नगद पुरूस्कार* से पुरूस्कृत किया गया।
2- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, थानाध्यक्ष कार्यालय शौचालय व हवालात मर्दाना का निरीक्षण किया गया। समस्त थाना परिसर थाना कार्यालय मे साफ सफाई की प्रशंसा करते हुये, थाना कार्यालय मे नियुक्त कानि0 881 पूरन सिंह, कानि0 1500 अजय रावत, कानि0 1115 राजाराम, डोभाल,कानि0 344 राय सिंह, म0कानि0 834 सोनिका, म0कानि0 935 सीमा को  *नगद पुरूस्कार* से पुरूस्कृत किया गया।
3- इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाने के मालगृह का निरीक्षण किया तथा भौतिक सत्यापन किया, वर्ष 2000 से पूर्व मालो के शीघ्र निस्तारण करने हेतु माननीय न्यायालय से पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही  किए जाने हेतु आदेशित किया गया।
4- इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा भोजनालय का निरीक्षण किया गया। भोजनालय में व्यवस्था दुरुस्त होने वह भविष्य में इसी प्रकार  व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने हेतु निर्देशित किया।
5- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा शस्त्रों का निरीक्षण किया। शस्त्रो की हिस्ट्रीशीट चैक की गयी। शस्त्रो को माह मे एक बार प्रत्येक दशा मे साफ सफाई करने के निर्देश दिये गये। अभियोग से सम्बन्धित 05 कारतूसो का निस्तारण कराकर पुलिस लाईन से उनकी पूर्ति कराने हेतु निर्दिशित किया गया ।
6-इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना परिसर में खड़े लावारिस, माल मुकदमाती, एम0वी0 एक्ट में सीज किए गए वाहनों को चेक किया। लावारिस वाहनो को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
7- निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाने में उपलब्ध क्राइम किट बॉक्स को हैंडलिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं थाने मे उपस्थित उपनिरिक्षक गणो से एल्कोमीटर को आपरेट कराया गया।
8- इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना अभिलेखो को चेक किया गया। थाने के माल रजिस्टर, रजिस्टर नंबर 8, अपराध रजिस्टर, गैर चिक दस्तनदाजी, आरोप पत्र,आर्डर बुक न्यायालय, आर्डर बुक पुलिस, भवन रजिस्टर, जिल्द अन्तिम रिपोर्ट आदि रजिस्टरों को चेक कर भौतिक सत्यापन किया।
9- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सीसीटीएनएस मे नियुक्त म0आरक्षी 935 सीमा से हिस्ट्रीशीटरो की निगरानी से सम्बन्धित रो0आम का नम्बर व तिथी सीसीटीएनएस मे चैक किया गया जो सही पाया गया ।
10- इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाने पर उपस्थित अधि0/कर्मचारी गणों का सम्मेलन लिया गया व उनकी समस्याएं पूछी गई। थाने मे लम्बित विवेचना व प्रार्थना पत्रो व वारन्टो के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button