News Update

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कुछ दिनों पहले हमारी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा हमें छोड़कर चली गईं और आज हमारा दोस्त अरुण, मोदी हुए भावुक

मनामा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे पर हैं। पहले फ्रांस फिर यूएई और अब बहरीन पहुंचे है पीएम मोदी। पीएम की यह यात्रा भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा है। पीएम मोदी बहरीन पहुंचने के कुछ देर बाद ही भारतीयों से मिलने पहुंच गए हैं, जहां अब वो उन्हें संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने वहां भारतीयों की तादाद देख कहा कि मुझे ऐसा लग ही नहीं रहा कि मैं भारत से बाहर कही हूं। ऐसा ही लग रहा है कि जैसे मैं भारत में हूं।

LIVE UPDATES:

– पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बहरीन की धरती से अपने दोस्त अरुण को श्रद्धांजलि देता हूं। भगवान इस दुख की घड़ी को सहने के लिए उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें’।

– पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कुछ दिनों पहले हमारी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा हमें छोड़कर चली गईं और आज हमारा दोस्त अरुण चला गया।

– बहरीन में अरुण जेटली को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आज मेरे भीतर एक गहरा दर्द छिपा है। हर कदम पर साथ मिलाकर चलने वाला साथी हमारा साथ छोड़ कर चला गया।

– पीएम मोदी ने कहा, भारत में आज हर तरफ विकास का जाल बिछा है। भारत में इस समय निवेश का अभूतपूर्व माहौल है।

– पीएम मोदी ने कहा, ‘7 सितंबर को भारत का चंद्रयान चंद्रमा की सतह पर उतरेगा’। उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में आज भारतीय प्रतिभाओं का लोहा माना जा रहा है।

– पीएम मोदी ने कही अपील, ‘मेरा आपसे भी आग्रह रहेगा कि आप भी अपने स्तर पर कुछ नए संकल्प लेकर चलें। आप तय करें कि हर व्यक्ति, हर वर्ष अपने कुछ बहरीनी दोस्तों को India Tour के लिए Motivate करेंगे। भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन्स से लेकर समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन कराएंगे।

– भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल में हमारी कोशिश रही है कि देश के 130 करोड़ भारतीयों के साथ ही विदेश में रहने वाले करोड़ों भारतीयों का सिर हमेशा ऊंचा रहे। आज अगर भारत को दुनिया सम्मान की नज़र से देखती है तो उसके पीछे का एक बड़ा कारण आप जैसे लाखों साथी हैं।

– पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बहरीन में भी शीघ्र ही RuPay कार्ड से आप लेनदेन कर पाएंगे। आज यहां पर RuPay कार्ड के इस्तेमल के लिए MoU sign किया गया है। हमारा इरादा है कि RuPay कार्ड के ज़रिये आपको भारत में अपने घर पैसे भेजने की सुविधा मिले। अब आप कह सकेंगे कि – Pay with RuPay।

– PM MODI ने कहा कि BHIM app, UPI और जनधन खाते जैसी सुविधाओं ने भारत में बैंकिंग को सामान्य मानवी के लिए सुलभ कर दिया है। हमारा Rupay कार्ड अब पूरी दुनिया में Transaction का एक पसंदीदा माध्यम बन रहा है। अब हमारे Rupay कार्ड को दुनिया भर के बैंक और Sellers स्वीकार कर रहे हैं। PM

– 
पीएम मोदी ने कहा, हमारे लक्ष्य ऊंचे हैं, लेकिन जब आपके पास 130 करोड़ लोगों की भुजाएं हों तो हौसला मिल जाता है। भारत आज आगे बढ़ रहा है तो सिर्फ सरकार की कोशिशों से नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भागीदारी से आगे बढ़ रहा है। सरकार सिर्फ Steering पर बैठी है, Accelerator देश की जनता दबा रही है।

– पीएम मोदी बोले, हर भारतीय को ये विश्वास हुआ है कि भारत के सपने पूरे हो सकते हैं, आशाएं और आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं। भारत की इसी आस, इसी विश्वास के बल पर आपका ये सेवक नए संकल्पों को सिद्ध करने में जुटा है।

– पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का लगभग हर परिवार बैंकिंग सेवा से जुड़ा हुआ है। मोबाइल फोन, इंटरनेट भारत के सामान्य से सामान्य परिवार की पहुंच में है। दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में है। आज भारत में अधिकतर Services की Delivery Digitally हो, इसके प्रयास आगे बढ़ाए जा रहे है।

– पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अहसास है कि भारत के प्रधानमंत्रियों को बहरीन पहुंचने में कुछ ज्यादा ही समय लग गया। लेकिन यह सौभाग्य मुझे मिला है।

 – पीएम मोदी ने कहा कि बहरीन की मेरी ये यात्रा भले ही सरकार के मुखिया के नाते, प्रधानमंत्री के तौर पर है, लेकिन मेरा मकसद यहां बसे भारतीयों से मिलना और बहरीन के लाखों दोस्तों से संवाद करने का भी है।

– पीएम मोदी बोले, आज जन्माष्टमी का पवित्र पर्व है। मुझे बताया गया है कि गल्फ क्षेत्र में जन्माष्टमी पर कृष्ण कथा सुनाने की परम्परा आज भी है। कल मैं श्रीनाथ जी के मंदिर जा कर आप सबकी, और आपके मेज़बान देश की समृद्धि और शान्ति के लिए प्रार्थना करूंगा।

– पीएम मोदी ने कहा, मुझे जानकारी है कि किस प्रकार श्रद्धा और उल्लास के साथ आपने और भारत से आये भक्तों ने यह अवसर मनाया। यह भी ख़ुशी की बात है कि कल इस मंदिर के पुनर्विकास का काम भी औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा।

– पीएम मोदी बोले, जब भी मैं यहां की सरकार के भारतीय साथियों, यहां के बिजनेस से जुड़े साथियों से, यहां पर बसे, यहां काम करने वाले साथियों की प्रशंसा सुनता हूं तो हृदय प्रसन्नता से भर जाता है।

– पीएम मोदी ने कहा, भारतीयों की ईमानदारी, निष्ठा, कर्मशीलता और यहां के सामाजिक आर्थिक जीवन में आपके योगदान को लेकर यहां अपार सद्भावना है। आपने अपनी मेहनत से यहां अपने लिए जगह बनाई है। इस Goodwill को हमें और मजबूत करना है।

‘ऑर्डर ऑफ जायद’
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपना दो दिवसीय फ्रांस का दौरा खत्म करने के बाद अबू धाबी पहुंचे थे। जहां अल नाहयान (Mohamed bin Zayed Al Nahyan) ने शनिवार को पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को यहां यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ (Order of Zayed) से सम्‍मानित किया। UAE के बाद अब पीएम मोदी बहरीन पहुंचे है, जहां वे भारतीयों के संबोधित कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button