News UpdateUttarakhand

हरेला पर्व व शहीद सैनिकों की याद में किया पौधारोपण

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा हर्रावाला स्थित कोर इंटरनेशनल स्कूल में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में और गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ जरूर लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जीवनभर ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों की हम कदर नहीं करते। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, मनुष्य और प्रकृति का संबंध मां बच्चे जैसा है। जिस प्रकार एक बालक अपनी मां के आंचल में खुश और सुरक्षित रहकर अठखेलियां करता है उसी प्रकार इस धरती मां की गोद में सभी छोटे बड़े जीव, जंतु, वनस्पति और मानव सुरक्षित और संपन्न रहते हैं। प्रकृति समस्त जीव धारियों और वनस्पतियों को अपने आंचल में समेटे हुए है। हमने धरती मां के प्रति अपना क्या दायित्व निभाया, कुछ भी तो नहीं हम विनाश की ओर जा रहे हैं। पश्चिमी देशों की ओर आधुनिकीकरण की भेड़ चाल की तरह शामिल होकर चले जा रहे हैं। बिना यह जाने कि यह मार्ग हमें भविष्य में इस अंधेरे की गर्त में ले जाकर निकल जाएगा। इसका हमें अंदाजा नहीं है और जब तक हम अपने थोड़े से आर्थिक लाभ और निजी स्वार्थ के लिए जंगलों का क्षरण करते हैं तो थोड़े समय के लिए लाभ दिखता है परंतु भविष्य में आने वाले भयंकर संकट की आहट हमें सुनाई नहीं देती। इस अवसर पर संगठन कि प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button