News UpdateUttarakhand
चोरी करने के बाद फड़ को किया आग के हवाले
नैनीताल। बीती देर रात मल्लीताल कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर अराजक तत्वों ने एक फड़ में आग लगा दी। इतना ही नहीं वह फड़ से बर्तन और अन्य सामान भी ले उड़े।
सुबह फड़ स्वामी सामान गायब देख दंग रह गया। फड़ स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी महेंद्र सिंह फर्त्याल मल्लीताल पंत पार्क में फड़ संचालित करते हैं। रविवार सुबह जब वह फड़ खोलने के लिए पंत पार्क पहुंचे तो फड़ जला देख दंग रह गए।इतना ही नहीं फड़ से बर्तन और खाने का काफी सामान भी गायब मिला। उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब पांच हजार का नुकसान हो गया है। इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रभारी कोतवाल दीपक बिष्ट ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।