Uttarakhand

पेट्रोल,डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी व अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

देहरादून। आज उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के द्वारा अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में केंद्र सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है जिससे आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसी खिलाफ आज उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  सुशील राठी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में ईसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व असम प्रभारी माननीय हरीश रावत जी एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी माननीय सुरेंद्र सोलंकी  ने शिरकत की प्रदर्शनकारियों एवं मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत जी ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के आग्रह पर में हरीश रावत अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं  और करोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए लड़ाई लड़ने में सहयोग करूंगा।
      इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष \ सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान विरोधी साबित हुए हैं केंद्र सरकार किसानों गरीबों पिछड़ों के विरोध में लगातार निर्णय ले रही है जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है किसान कांग्रेस की लगातार मांग रही है इस करो ना की महामारी के दौरान सबसे ज्यादा पीड़ित अगर कोई है तो वह देश का अन्नदाता है किसान कांग्रेस ने सरकार से मांग की थी कि देश के अन्नदाता ओं का अब तक का ऋण माफ किया जाए और डीजल पर सरकार किसानों को ₹20 की सब्सिडी दे लेकिन सरकार उलट ही फैसला ले रही है डीजल के दाम कम करने की बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है देश के इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल को पछाड़ दिया यह सिर्फ इस निक्कमी सरकार  के समय ही संभव हुआ है।
     इस अवसर पर उत्तराखण्ङ प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  सुशील राठी ने कहा कि इस बड़ती महंगाई से देश का अन्नदाता सहित गरीब पिछड़े प्रभावित हुआ है  ओर डीजल पेट्रोल को पीछे छोड़ रहा है  ओर जनता त्रस्त है केंद्र की भाजपा सत्ता के नशे में मस्त है हमारी मांग है कि शीघ्र ही पेट्रोल डीजल के दाम कम किए जाए।  प्रदर्शन में मुख्य  रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट व केदारनाथ विधायक मनोज रावत व प्रदेश महासचिव गोदावरी थपली व प्रदेश प्रवक्ता गरिमा धसोनी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास चौहान एवं वीरेश शर्मा व अनुज कुमार उर्फ अन्नू व आशीष गिल व अमित भारद्वाज व महेंद्र नेगी व मोहन काला व बबीता व  उमेश कुमार व गगन चाचर व डाक्टर इकबाल सिद्दकी आदि अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button