तहसील दिवस पर लोगों ने रखीं समस्याएं
हल्द्वानी। तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के साथ बड़ी संख्या में इन्द्रानगर वार्ड न 32 के लोग तहसील दिवस में पहुंचे। लोगों ने प्रभारी एवं उप जिलाधिारी के समुख अपनी अपनी समस्याओं को रखा पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने कहा कि कल से नई बस्ती आजाद नगर का ट्यूबल फूका पड़ा है लोग इस गर्मी में पानी ना आने के कारण परेशान है सलमानी ने कहा जब तक ट्यूबल ठीक नहीं होता तब तक टैंकर से पानी बस्ती में भेजा जाय सलमानी ने कहा उपजिलाधिकारी से इस ट्यूबल के फूकने से 15 से 20 हजार परिवार परेशान है सलमानी ने कहा कि दो पारियों में उक्त ट्यूबल को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
शकील अहमद सलमानी ने कहा कि इन्द्रानगर बरसाती नला कूड़ा ध्मलवा से पटा पड़ा है विन वर्षा के कारण नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। सलमानी ने तहसील दिवस प्रभारी से कहा कि नला जैंग लगा कर नला सफाई कराई जाय शकील अहमद सलमानी ने प्रभारी तहसील दिवस को अगवत कराया की इन्द्रानगर राज किए इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में को उर्दू का अध्यापक था वह एक महा पहले सेवा निवृत्त हो चुका है यह पर अब कोई उर्दू अध्यापक नहीं है जब कि यह पर 500 से अधिक बच्चे पड़ते है। सलमानी ने कहा कि राजकीय इन्टर कालेज में जल्द से जल्द उर्दू का अध्यापक नियुक्त करने की मांग की। इधर इन्द्रानगर बड़ी सडक जो काई वर्षों से टूटी पड़ी है जगह जगह गहरे गड्ढे हो चुके है। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है उक्त सडक को काई बार निर्माण करने की माग की जा चुकी है पर आज तक उक्त सडक का निर्माण नहीं हुआ। सलमानी ने टूटी सडक का निमार्ण करने कि माग की इस के अलबा सलमानी ने खराब पड़ी नगर निगम की खराब पड़ी स्ट्रीट लाईट ठीक करने की मांग की। इस अवसर पर सुगंधा देवी,सेवा राम ने रुकी पेंशन जल्द से जल्द चालू करने की मांग रखी आज के तहसील दिवस में वकील अहमद, शब्बीर अहमद अल्ब्बी ने इन्द्रानगर की बड़ी सडक का निमार्ण करने कि मांग रखी असलम, मसरूर ,इल्यास ,साहिल सलमानी ने खराब। पड़ी लाइटों को ठीक करने की मांग रखी। इस मौके पर शाहजहा, सुगरा, कमर जहां, यासमीन आदि ने बरसाती नाले की सफाई करने की मांग रखी।