News UpdatePoliticsUttarakhand
सुबह सामान खरीदने के लिए उमड़े लोग
देहरादून। उत्तराखंड में लॉकडाउन के तीसरे दिन लोग सब्जियां, फल, राशन समेत जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। शहर की प्रमुख सब्जी मंडियों सहित मुख्य बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही लोग दुकानों के बार लाइन लगाकर खड़े दिखाई दिए। शहर के मुख्य मार्गों सहित बाहरी क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही थी।
10 बजे से पहले ही पुलिस ने दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। साढ़े नौ बजे के बाद किसी को भी दुकानों के बाहर लाइन लगाने की इजाजत नहीं दी गई गई। पहले से ही लाइन में लगे लोगों को सामान दिया गया। प्रदेश के विभिन्न शहरों में दवा की दुकान को छोड़कर सभी दुकानों को 10 बजते ही बंद कर दिया। गली-मोहल्लों में खुली दुकानों को भी पुलिस ने बंद करा दिया। चैत्र नवरात्र के पहले दिन होने की वजह से लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ आई। लोगों ने नवरात्र के लिए खरीदारी करने के साथ ही जरूरी सामान भी खरीदे। पूजा की सामग्री बेचने वाली दुकानों पर भी खासी भीड़ देखने को मिल रही थी। मसूरी में बुधवार को सुबह बाजारों में लोगों की काफी भीड़ जुटी नजर आई सबसे ज्यादा भीड़ राशन व सब्जी की दुकानों में देखी गई। लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आए वही गैस एजेंसी में भी काफी भीड़ देखी गई। जबकि केमिस्ट की दुकानों पर इतनी भीड़ नजर नहीं। माल रोड पर बड़ी संख्या में दुपहिया व चोपहिया वाहनों की आवाजाही रही। सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट लगी हुई है उसी के आधार पर ग्राहकों को सब्जी व फलों की बिक्री की जा रही है। पुलिस शहर के चैक चैराहे पर मुस्तैद रही।