गल्जवाड़ी में असामाजिक तत्वों के आवागमन से लोगों में डर
देहरादून। गल्जवाड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे बनी अवैध दुकानों पर असामाजिक तत्वों की आवाजाही से क्षेत्र के लोग भयभीत है। यह असामाजिक तत्व इन दुकानों व साथ लगे जगंलों में बैठकर न सिर्फ नशे का सेवन करते हैं बल्कि उसके बाद यह आये दिन झगड़ा फसाद करते है। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होने का खतरा बना रहता है।
इस आशय का शिकायती पत्र एसपी क्राइम कार्यलय में देते हुए शिकायतकर्ता कुनाल मल्ला ने बताया कि गल्जवाड़ी क्षेत्र में मुख्य सड़क से लगती हुई कुछ अवैध दुकानें बनायी गयी है। इन दुकानों में अवैध रूप से शराब पीने पिलाने का धन्धा लगातार जारी है। जिसके कारण कई बार इन दुकानों व साथ लगेे जगंलों से शोर शराबा, गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा चला करता है। जिससे क्षेत्रीय जन मानस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने निवेदन करते हुए कहा है कि इन अवैध दुकानों को क्षेत्र से हटाया जाये ताकि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आप्रेशन सत्य पूरी तरह से कामयाब हो सके।