AdministrationcrimeNews UpdateUttarakhand

पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता के सम्बंध में मुख्यमंत्री धामी के समन्वयक मधुसूदन जोशी को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। कुमाऊं में पत्रकार के उत्पीड़न पर प्रेस परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रवि अरोड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के समन्वयक मधूसुदन जोशी को ज्ञापन दिया गया इस दौरान मधुसूदन जोशी जी ने दूरभाष पर एस एस पी वार्ता कर मामले का शीघ्र निस्तारण करने को कहा तथा उनसे मांग की गई कि आरोपियों पर कार्यवाही की जाए। खटीमा पुलिस द्वारा दीपक यादव जो खटीमा के पत्रकार है को पत्रकारिता के दौरान ही चौकी प्रभारी संदीप पिल्कवाल द्वारा अभद्रता की गई तथा बुरी तरह मारपीट की गई। इस संदर्भ में कुमाऊं, उत्तराखंड गढ़वाल मंडल के पत्रकारों में भारी रोष है। इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवि अरोड़ा ने कहा कि पत्रकार अपनी जान पर खेल कर जगह-जगह से समाचार एकत्रित करता है उसके साथ अगर ऐसा व्यवहार हुआ है तो उसका हम विरोध करते हैं पत्रकार प्रेस परिषद के चेयरमैन ऋषभ मिश्र आजाद ने इस मामले पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और प्रमुख सचिव गृह मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है, वहीं रवि अरोड़ा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के समन्वयक से मिला और उनसे कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में डॉ नवीन हीकी दीपक अरोड़ा सविता रानी

      आशुतोष जी महाराज सौरभ राव राजेश कुमार विकास चौहान अनुज बंसल जीवन महान सुबोध  श्रेयस तलपड़े  मोहित वर्मा नेगी जी आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button