Uttarakhand
पटेल नगर क्षेत्र में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर घूमने वाले 37 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
देहरादून। वर्तमान में कोविड 19 महामारी रोकने के लिए पटेल नगर पुलिस द्वारा लोगों से बार- बार अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकले परंतु फिर भी कुछ लोग कोविड-19 का उल्लंघन करके अनावश्यक रूप से *बिना किसी कारण के अपने घरों से बाहर निकल कर घूम रहे हैं जो अन्य नागरिकों के लिए एक खतरा पैदा कर रहे हैं* एवं कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे लोगों को पकड़ कर थाने पर लाकर कार्यवाही करने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत द्वारा निर्देशित किया गया है एवं नगर के सभी सर्किल अफसरों को 01-01 प्रिजनर वाहन आवंटित किया गया है जिस वाहन को क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पटेल नगर प्रदीप कुमार राणा द्वारा 01 टीम बनाई गई है जिसमें चौकी प्रभारी आईएसबीटी उप निरीक्षक राजीव धारीवाल एवं चौकी प्रभारी बाजार उप निरीक्षक विवेक भंडारी नियुक्त किए गए हैं जो इस प्रिजनर वाहन में क्षेत्र में घूम घूम कर ऐसे लोगों को पकड़कर थाने पर ला रहे हैं जो कोविड-19 का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं आज दिनांक 22/ 5/21 को पटेल नगर पुलिस की उक्त टीम द्वारा क्षेत्र में घूम कर ऐसे करीब 37 व्यक्तियों को पकड़ कर प्रिजनर वाहन में थाने पर लाया गया जिनका थाने पर चालान कर उनको भविष्य के लिए चेतावनी देकर छोड़ा गया उक्त कार्रवाई के दौरान पटेल नगर पुलिस की उक्त टीम द्वारा थाने की गाड़ी पर लगे एवं अपने प्राइवेट गाड़ी में लगे पी0 ए0 सिस्टम द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से अपील* की गई कि वह अनावश्यक कारण से घरों से बाहर ना निकले एवं इस महामारी से बचाव हेतु अपना सहयोग दें ।
उक्त कार्रवाई के दौरान पटेल नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के नागरिकों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने पालन करने अपील की गई।