पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मण्डल जनपद- हरिद्वार ने देश के राष्ट्रपति को पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए आम चुनाव के उपरांत जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कानून को हाथ में लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के ऊपर गोलीबारी, पत्थरबाजी , आगजनी , घर एवं प्रतिष्ठानों पर लूटपाट कर प्रताड़ित किया जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई है, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात ही नहीं अपितु लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करना है। चुनाव प्रक्रिया हमारे लोकतन्त्र की शोभा है, जिसके आधार पर सरकारें आती हैं और जाती हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गए हैं और प्रदेश की तृणमूल सरकार की नाक के नीचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, वह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। प० बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार के संरक्षण में की जा रही हिंसा की भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है। प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की जान माल की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से उदासीन है, ऐसे में आम आदमी एवं पार्टी कार्यकर्ता तथा समर्थक भयभीत हैं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि प० बंगाल में आम जनमानस एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के जान माल की रक्षा हेतु आवश्यक संवैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने की कृपा करें।