Uttarakhand

पर्यटन को बढ़ावा व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पार्कों को विकसित करने पर प्राथमिकता देनी होगी

अल्मोड़ा। पर्यटन को बढ़ावा व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जनपद के अधिक से अधिक पार्कों को विकसित करने पर प्राथमिकता देनी होगी। यह बात जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नगर में अनके ऐसे स्थान है जिन्हें सुन्दर पार्क के रूप में विकसित किया जा सके ताकि लोग उसमें अपना समय व्यतीत करने के साथ ही अन्य गतिविधिया भी वहां पर कर सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि एन0टी0डी0 चैराहे पर खाली पड़े स्थान के अलावा अन्य स्थानों पर भी पार्क बनाये जाने की कार्य योजना बनायी जाय। उन्होंने कहा कि पार्क इस तरह विकसित किये जाय की उसमें अधिक से अधिक बच्चें व आम जनता पहुॅचकर उसका आनन्द ले सके। पार्को में बच्चे के खेलने के झूले, स्लाइड, अस्थायी बैच आदि लगाए जाए जिससे की बच्चें उनका अधिकाधिक लाभ उठा सके। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की फुलवारी आदि भी विकसित की जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि पार्कों के निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि पार्कोें के रख-रखाव के लिये भी कार्य योजना में यह  भी समाहित हो ताकि आने वाले समय में उसका रख-रखाव की कठिनाई न आने पाय। उन्होंने कहा कि इसके लिये एक ठोस कार्य योजना बनायी जाय ताकि जल्दी ही कार्य प्रारम्भ किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों के किनारे व अन्य स्थानो पर लावारिस पड़े वाहनों में पेटिंग आदि कराकर उन्हें आकर्षित बनाकर पार्कों में रखा जाय। उन्होंने कहा कि ई0टी0एफ0 के सहयोग से पार्क में अन्य कार्यों को कराया जा सकता है इसके लिये मेजर प्रवीण से समन्वय स्थापित कर विचार विर्मश कर लिया जाय ताकि एक ठोस कार्ययोजना बन सके। बैठक में ई0टी0एफ0 के मेजर प्रवीण, ए0आर0टी0ओ0 आलोक जोशी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button