News UpdateUttarakhand

एसएफए चैंपियनशिप में केंद्रीय विद्यालय के स्वप्निल ने टेबल टेनिस में दोहरा स्वर्ण जीता

देहरादून। स्वप्निल ध्यानी ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन के दम पर देहरादून में जारी स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) चैंपियनशिप उत्तराखंड 2022 में टेबल टेनिस के फाइनल में जीत दर्ज करके केंद्रीय विद्यालय आईआईपी को दो स्वर्ण पदक दिलाए। इस 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 सर्वे ऑफ इंडिया के विख्यात बालोदी को 11-7, 9-11, 11-4, 13-11 (3-1) के स्कोरलाइन से हराकर अंडर-17 लड़कों के एकल वर्ग में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। फिर उन्होंने अपनी झील में उस समय एक और पदक जोड़ा, जब उन्होंने यू-19 वर्ग के एकल फाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के कृष सैनी को सीधे गेम में 11-4, 11-6, 11-8 (3-0) से मात दी।
अंडर-19 एकल वर्ग में रजत के अलावा कृष ने अंडर-17 एकल वर्ग में कांस्य पदक भी जीता। सैग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के वेदांत सिंह लड़कों के अंडर-19 एकल वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे। भारत के अग्रणी फुली इंट्रीग्रेटेड डिजिटल प्लस ऑन-ग्राउंड मल्टी-स्पोर्ट प्लेटफॉर्म-स्पोर्ट्स फॉर ऑल द्वारा इस रोमांचक ओलंपिक-शैली चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह देहरादून में पांच अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है और मंगलवार को इसका समापन होगा। इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और राज्य के अन्य शहरों के 418 स्कूलों से कुल 9000 छात्रों की भागीदारी देखी जा रही है। इस बीच, अंडर-10 वर्ग में ग्रेस एकेडमी की सावी हांडा ने लड़कियों का एकल खिताब जीता जबकि डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वेदिका शर्मा और समीक्षा ने क्रमशरू रजत और कांस्य पदक हासिल किए। दूसरी ओर द ओबेरॉय स्कूल ऑफ इंटीग्रेटेड स्टडीज के हिमाश आनंद ने लड़कों का एकल खिताब जीता जबकि हिल ग्रेंज प्रेप स्कूल के अथर्व शर्मा और डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के पिनाक भट्ट ने क्रमशरू रजत और कांस्य पदक जीते। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज 22 स्वर्ण, 15 रजत और छह कांस्य के साथ कुल 43 पदक लेकर चैंपियनशिप की पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। इसके बाद पतंजलि गुरुकुलम (34 पदक) और हिम ज्योति स्कूल (20 पदक) का स्थान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button