परेशानियां उठाने के बावजूद भी गुर्जर समाज के लोग लाॅक डाउन का सख्ती से कर रहे पालन
देहरादून। राजधानी देहरादून का सिद्धपीठ मंदिर जो कि लक्ष्मण सिद्ध के नाम से जाना जाता है जो कि लोकडाउन के चलते आजकल बंद है लेकिन इस मंदिर के पीछे की ओर कुछ दूरी पर ही एक गुर्जर बस्ती है जो कि वर्षो पुरानी है जिसके प्रधान गुलाम हुसैन बताते हैं कि वह यहां लगभग तीन पीढियों से रह रहे हैं और गाय, भैंस का दूध बेचकर अपना व अपने परिवार का सभी लोग पालन पोषण करते हैं लेकिन आज कल लाॅकडाउन के चलते सारा बाजार बंद है जिस कारण उनका दूध भी नहीं बिक रहा और जानवरों के लिये कहीं चारा इत्यादि भी नहीं मिल पा रहा है जिस कारण काफी समस्या उत्पन्न हो गयी है। एक ओर इस गुर्जर बस्ती के लोगों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और दूसरी ओर पालतू जानवरों के चारे की समस्या खड़ी हो गयी है। उनकी इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर एस0डी0 न्यूज के संवाददाता बालेश गुप्ता ने अपने कैमरा पर्सन लवली अग्रवासल के साथ उनसे सवाल जवाब किये जो कि नीचे वीडियों में पूर्ण रूप से दर्शाये गये हैं।