बस सेवा बंद करने पर अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जताई
उत्तरकाशी। आंशिक डूब क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए पुनर्वास निदेशालय की ओर से खांड-रमोलगांव से संचालित बस सेवा बंद करने पर अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है, कि बच्चों की परीक्षाएं सर पर हैं, ऐसे मौके पर बस सेवा बंद कर देने से छात्रों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है।
थौलधार क्षेत्र में बंस्यूल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि आंशिक डूब क्षेत्र के कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए चिन्यालीसौड़ जाते हैं, उनकी सुविधा के लिए पुनर्वास निदेशालय की ओर से खांड-रमोलगांव से चिन्यालीसौड़ तक निशुल्क बस सेवा संचालित की जा रही थी, लेकिन परीक्षा के समय बस सेवा बंद कर देने से छात्रों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। इस बाबत पुनर्वास अवस्थापना खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बस सेवा यथावत चल रही है। चिन्यालीसौड़ वाली बस नहीं चलाई जा रही है, तो इसका पता कर सेवा शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।