AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

प्रधामंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भारत को दो वर्ष के भीतर टीबी से मुक्त करना है:-नरेश बंसल

देहरादून। माननीय राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आज आरडीटी आॅडिटोरियम में आज  विश्व क्षय रोग दिवस 2023  के अवसर पर मोक्ष वाहन का लोकार्पण किया। माननीय सांसद ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया कार्यक्रम माननीय मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा एवं माननीय विधायक राजपुर विधानसभा खजानदास ने विशिष्टि अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
     इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधामंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भारत को दो वर्ष के भीतर टीवी से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वाहन किया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है, व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से इसके लिए आगे बढकर भारत को टीबी मुक्त करने में सहयोग देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सहित समस्त भारत को 2025 तक टीबी मुक्त किया जाना है इसके लिए सभी को अपने स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा निक्षय मित्र के रूप में सम्मिलित होकर हम इस पुनित कार्य में अपना योगदान दे सकते है। इस अवसर पर माननीय मेयर सुनील उनियाल गमा एवं माननीय विधायक ने भी सम्बोधन किया। कार्यक्रम के दौरान गांधी शताब्दी हस्पताल से डा0 प्रवीण पंवार फिजीशियन, एवं फिजियोथैरेपिस्ट डा0 आलोक त्यागी को टी0 बी0 उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी ने प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित भी किया।
     इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, जिला क्षय रोग अधिकारी मनोज वर्मा सहित स्वाथ्य विभाग की टीम स्वंयसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button