AdministrationNews UpdateUttarakhand
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2023 के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी मयू‘र दीक्षित ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना
टिहरी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2023 के सफल संचालन एवं जनपद के कृषकों द्वारा उगायी जाने वाली संसूचित फसलें यथा मंडुवा/धान फसल का अधिक से अधिक बीमा कराये जाने के उद्देश्य से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कहा कि अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाय, जिससे कृषकों की फसलों को नुकसान होने की दशा में फसल के नुकसान की भरपायी हो सके। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा गया।
मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने कहा कि कृषक बन्धुओं जिनके द्वारा किसी भी प्रकार का फसली ऋण नहीं लिया गया है, वे अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर (जन सुविधा केन्द्र) में जाकर उगाई जाने वाली फसल का बीमा करायें (फसल बीमा रू0 1096.30 प्रति है0 अथवा रू0-22 प्रति नाली मंडुवा फसल हेतु एवं धान फसल हेतु रू0 1143.82 प्रति है0 अथवा रू0 23.00 प्रति नाली/हैक्टेयर का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते हैं)। जिन कृषक बन्धुओं ने फसली ऋण लिया है वह सम्बन्धित बैंक में जाकर सम्पर्क कर सकते हैं। ऋणी कृषकों का सम्बन्धित बैंक द्वारा बीमा कराया जा रहा है। फसल बीमा की अन्तिम तिथि दिनांक 15 जुलाई, 2023