Uncategorized
प्रदेश में पर्यटक स्थलों में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या एवं कोविड के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक ने दिये निर्देश
देहरादून। आज दिनांक 09 जुलाई 2021 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में समस्त जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में पर्यटक स्थलों में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या एवं कोविड के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गयेः-
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि हर की पैड़ी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा न जाय, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करवाना सुनिश्चित किया जाये।
2. प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बनाये रखने, पार्किंग स्थल की क्षमता का पहले है आंकलन करने और दबाव बढ़ने पर डायवर्सन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
3. पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों एवं पर्यटकों को कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक किया जाय एवं सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित किया जाय। साथ ही वीकेंण्ड पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया जाये।
4. बैरियरों पर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाए और केवल उन्हें लोगों को प्रवेश करने दिया जाए जिनके पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो।
5. जनपद टिहरी गढ़वाल में पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की 50 प्रतिशत की क्षमता किये जाने संबंधी आदेश की तरह बाकी जनपद प्रभारी भी जिलाधिकारी से वार्ता कर ऐसी व्यवस्था कराने का प्रयास करें।
6. वीकेंड को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाया जाये।
बैठक में अभिनव कुमार- अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, अमित सिन्हा- पुलिस महानिरीक्षक, पी0/एम0, वी मुरूगेशन- पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुन्ज्याल- पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एंव सुरक्षा, पुष्पक ज्योति- पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, नीलेश आनन्द भरणे- पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती नीरू गर्ग- पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, अजय सिह-एसएसपी एसटीएफ सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।