प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों के लगभग 58 संगठनों ने प्रतिभाग कर 22 सूत्री मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा की
देहरादून। आज दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सुयाल एवं महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे एवं कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी के प्रतिनिधित्व में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार सचिवालय में समस्त शिक्षक कर्मचारियों के मांग पर वार्ता के क्रम में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी सचिव प्रमुख सचिव अरुणेंद्र चौहान कार्मिक सचिव अरविंद ध्यान की सचिव सौजन्य अपर सचिव वित्त एवं अन्य विभागीय सचिवों के साथ बैठक में उपस्थित हुए। जिस में विस्तार से कर्मचारी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की गई एवं अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रधानाचार्य परिषद को आश्वस्त किया गया कि सचिव शिक्षा के साथ प्रथक से वार्ता के लिए परिषद को समय हमें निर्धारित कर वार्ता करके समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा उक्त के क्रम में 4 अक्टूबर को पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी के एवं विभागीय सचिवों से महासंघ की अध्यक्षता में वार्ता आयोजित होगी जिसमें प्रधानाचार्य परिषद अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की विभिन्न मांगों पर वार्ता करेगा।
आज की वार्ता बैठक में प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों के लगभग 58 संगठनों ने प्रतिभाग किया जिसमें 22 सूत्री मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा के उपरांत सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन सचिव कार्मिक सचिव वित्त अपर मुख्य सचिव एवं अन्य विभागीय सचिवों ने आश्वस्त किया है परिषद के समस्त प्रदेश एवं जनपद पदाधिकारियों से अनुरोध है कि संगठन में अपनी आस्था बनाकर सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करने का कष्ट करें जिससे शासन एवं विभाग पर तथ्यात्मक रूप से चर्चा कर मांगों का निस्तारण कराया जा सके ।अंत में साय 4:30 बजे शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री उपस्थित रहे।