AdministrationNews UpdateUttarakhandआध्यात्मिक
“पंडित दीन दयाल मातृ- पितृ तीर्थाटन योजना” के अंर्तगत बद्रीनाथ धाम के निःशुल्क दर्शन कराये जा रहे
पिथौरागढ़। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “पंडित दीन दयाल मातृ- पितृ तीर्थाटन योजना” के अंर्तगत जनपद के 32 वरिष्ठ नागरिकों जिनमें 14 पुरुष एवं 18 महिलाएं शामिल हैं को बद्रीनाथ धाम के निःशुल्क दर्शन कराये जा रहे हैं! इन तीर्थ यात्रियों के वाहन को जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा पिथौरागढ़ स्थित पर्यटक आवास गृह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया! तीर्थ यात्रा के वाहन को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया! वहीं तीर्थ यात्रियों को पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गई।
जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि यह यात्री दल आगामी 22 सितंबर तक वापिस लौटेगा!
इस अवसर पर तहसीलदार पिंकी आर्या एवं एवं प्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम दिनेश गुरु रानी आदि उपस्थित थे।