सारी में पांडव नृत्य की धूम, गांव में बना उत्सव का माहौल
रुद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि के सीमांत गांव सारी में इन दिनों पांडव नृत्य का आयोजन चल रहा है। पांडव नृत्य में धियाणियों व प्रवासी ग्रामीणों के आगमन से गांव में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। पारंम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर पांडव नृत्य करते पश्वा सबके आस्था व आकर्षण का केन्द्र बने हैं। 29 दिसम्बर को भव्य चक्रव्यूह का मंचन किया जायेगा।
सारी, डंगधार, बैसोड़, चमसील, ग्वाड़, नरसू, डांडा, बामणों, सिंद्रवाणी, विलकोणा के ग्रामीणों की सहभागिता से 14 दिसम्बर को दीप प्रज्वलन से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन में 21 दिसम्बर को अस्त्र शस्त्र पूजा से विधिवत पांडव नृत्य शुरु हुआ। धार्मिक कार्यक्रम के पांचवे दिन द्रौपदी स्वयंम्बर का नृत्य मंचन हुआ। इस दौरान सैकडों की संख्या मे ग्रामीण व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी। पांडव नृत्य समिति सारी के पदाधिकारी ईश्वर सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी 29 दिसम्बर को भव्य चक्रव्यूह का मंचन किया जायेगा, जबकि 30 दिसम्बर को जल कलश यात्रा व 31 दिसम्बर को गैंडा वध व प्रसाद वितरण के साथ पांडव नृत्य का समापन होगा। इस अवसर पर मोहन सिंह बिष्ट, दीपक डिमरी, दिनेश विष्ट, कलिराम कांडपाल, श्रीराज बिष्ट सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय दर्शनार्थी मौजूद थे।