National

जेईई के नतीजे घोषित, पंचकुला के प्रणव गोयल ने किया टॉप

पटना। आइआइटी में नामांकन के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस का रिजल्ट रविवार को आइआइटी कानपुर ने जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं पहला स्थान पंचकुला के प्रणव गोयल ने प्राप्त किया है, जिन्हेंं 360 में से 337 अंक मिले हैं।

रैंक लिस्ट रैंक नाम शहर
OPEN (CRL) 1 प्रणव गोयल  पंचकुला
OPEN (CRL) 2 साहिल जैन  कोटा
OPEN (CRL) 3 कलश गुप्ता  नई दिल्ली
OPEN (CRL) 1 (Girls) मीनल परख कोटा
OBC-NCL 1 मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर विजयवाड़ा
SC 1 आयुष कदम कोटा
ST 1 जटोथ शिवा तरुण हैदराबाद
CRL-PWD 1 मनन गोयल पटियाला
OBC-NCL-PWD 1 वीरेंद्र कुमार जेहनाबाद
SC-PWD 1 रौशन कुमार वैशाली
वहीं जोन वाइज ये है टॉपर्स लिस्ट

आईआईटी बॉम्बे जोन – ऋषि अग्रवाल (CRL-8)

आईआईटी दिल्ली जोन- साहिल जैन (CRL 2)

आईआईटी गुवाहाटी जोन- प्रशांत कुमार (CRL 150)

आईआईटी कानपुर जोन- आयुष कदम (CRL 78)

आईआईटी खड़गपुर जोन- हेमंत कुमार (CRL 5)

आईआईटी मद्रास जोन- मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर (CRL 5)

जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा 20 मई को हुई थी। एडवांस के रिजल्‍ट की रैंकिंग के आधार पर ही देश के 23 आइआइटी संस्थानों में नामांकन होगा। जेईई एडवांस पेपर वन में 1,57,496 तथा पेपर टू में 1,55,091 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों पेपर में शामिल परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है।

1,60,716 छात्र-छात्राओं ने किया था रजिस्ट्रेशन

एडवांस के लिए इस साल 1,60,716 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। पिछले साल 1,72,024 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल लगभग 70, 000 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन में क्वालीफाई करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। 2016 में जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,55,948 थी। जेईई एडवांस में 2016 में 36,566 तथा 2017 में 50,455 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए थे।

15 जून से शुरू होगा सीट चुनने की प्रक्रिया

रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। देश भर में सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button