पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के चुनाव लडऩे से अमेरिका ने जताई चिंता
न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका ने पाकिस्तान के आम चुनाव में आतंकी संगठनों के भाग लेने पर चिंता जताई है। हालांकि, इन संगठनों के उम्मीदवारों को खारिज करने के लिए मतदाताओं की प्रशंसा भी की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोएर्ट ने कहा कि चुनाव में आतंकी संगठनों के भाग लेने पर हमें गहरी आपत्ति रही है। हालांकि, हम पाकिस्तानी मतदाताओं की इस बात के लिए सराहना करते हैं कि उन्होंने आतंकी संगठनों के उम्मीदवारों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। नोएर्ट ने कहा कि मतदान से पहले चुनाव प्रक्रिया में भी खामी थी। हमने पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग को इस बारे में अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया था। इनमें कई जगहों पर उम्मीदवारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं होना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हम यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षकों के इस आकलन से सहमत हैं कि निष्पक्ष चुनाव के लिए कानून में सकारात्मक बदलाव तो किए गए, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पाबंदी के चलते इसका खास असर नहीं रहा। इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार का समान अवसर भी नहीं दिया गया। हालांकि, उन्होंने मतदान में खुलकर भाग लेने के लिए मतदाताओं खासकर महिलाओं की सराहना की।
पाकिस्तान चुनाव आयोग के समर्थन में आगे आए यूएन महासचिव पाकिस्तान के आम चुनाव में धांधली के लगाए जा रहे आरोपों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने चुनाव आयोग का समर्थन किया है। गुतेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान जारी कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव पाकिस्तानी मतदाताओं को अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बधाई देते हैं।उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तानी चुनाव आयोग का समर्थन करना आगे भी जारी रखेगा। उन्होंने चुनाव के लिए आयोग द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की।