पाकिस्तान को एक और झटका,मालदीव की संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने कहा की कश्मीर से संबंधित सभी बयान रिकॉर्ड से हटाए जाएंगे
माले (मालदीव)। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। मालदीव की संसद में ‘सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए आमंत्रित किए गए पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का मुद्दा छेड़ दिया। पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने जब मंच से कश्मीर की बात करनी शुरू की तब भारत की तरफ से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने करारा जवाब दिया। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच बहस भी छिड़ गई। भारत के आंतरिक मामले को उठाए जाने की कोशिशों पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने पलटवार करते हुए कहा कि लोगों पर जुल्म करने वाला पाकिस्तान हमें मानवाधिकार की नसीहत न दे। स्थिति को नियंत्रित करते हुए मालदीव की संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने कहा की कश्मीर से संबंधित सभी बयान रिकॉर्ड से हटाए जाएंगे। बता दें कि मालदीव की संसद ‘सतत विकास के लक्ष्य’ को प्राप्त करने के लिए दक्षिण एशियाई वक्ताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रही है। इसमें भारत की तरफ से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और पाक सीनेटर कुरुतुलैन मरियम इस्लामाबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बता दें कि भारत के अलावा नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और अफ्गानिस्तान के प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन का हिस्सा हैं।