Politics

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के मैच के बीच ऐसा क्या हुआ जो भिड़ गये वहां मौजूद दर्शक

नई दिल्ली। ICC cricket world cup 2019 Pakistan vs Afghanistan: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान के बाहर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के दौरान दोनों देश के समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के समर्थकों के बीच तब लड़ाई हुई जब एक अनधिकृत प्लेन स्टेडियम के उपर से गुजरी और उस प्लेन पर एक स्लोगन लगा हुआ था जिस पर ‘जस्टिस फॉर बलूचिस्तान’ लिखा हुआ था। इस स्लोगन को आराम से देखा जा सकता था। इसे देखने के बाद दोनों देश के समर्थक भड़क उठे और उनके बीच आपस में लड़ाई होने लगी। इस घटना के बाद लीड्स एयर ट्रैफिक की तरफ से कहा गया है कि इसकी जांच की जाएगी। बलूचिस्तान पाकिस्तान का अशांत राज्य है और यहां के बलोच सेना के विरुद्ध गुरिल्ला लड़ाई लड़ रहे हैं। यही नहीं अफगानिस्तान समेत दुनिया के दूसरे देशों में रहने वाले बलोच पाकिस्तान के बलोचों का समर्थन करते हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के समर्थकों के बीच हुई इस झड़प की एक छोटी सी क्लिप भी वायरल हो रही है। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जारदान और असगर अफगान ने सबसे ज्यादा 42-42 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीद अफरीदी ने चार, इमाद वसीम व बहाव रियाज ने दो-दो जबकि शादाब खान ने एक सफलता अर्जित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button