News UpdateUttarakhand
चित्रकार राजेश चन्द्र को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित
ऋषिकेश। यूनाइटेड नेशन वल्र्ड ओसन डे ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ऋषिकेश के चित्रकार राजेश चन्द्र को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने चित्रकार को शॉल ओड़कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में सम्मान करने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उन्हें निखारने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजेश चंद्र एवं उनकी टीम द्वारा पैंटिंग के क्षेत्र मैं विश्व पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर ऋषिकेश क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसन डे ऑर्गनाइजेशन ने विश्व स्तर पर समुद्र बचाओ प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें सारे विश्व से कलाकारों ने अपनी कलाकारी के जरिये समुद्र बचाओ का संदेश दिया।तीर्थनगरी के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश चंद्र व उनके 2 बाल कलाकार शिवांश व मानव थापा की पेंटिंग को इस प्रदर्शनी में प्रकाशित किया गया है उत्तराखंड के इन 3 कलाकारों ने प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। राजेश 24 शिवांश 11 और मानव महज 7 वर्ष के हैं।