News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

वेलमेड हॉस्पिटल में पद्मश्री डॉ. यश गुलाटी ने दी सेवाएं

देहरादून। टर्नर रोड क्लेमनटाउन स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में बुधवार को पद्मश्री व डॉ. बीसी राय आवार्ड से सम्मानित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. यश गुलाटी ने अपनी ओपीडी सेवा दी। जिसमें 35 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इनमें से कुछ मरीजों को उन्होंने सर्जरी करने की सलाह दी है। डॉ. गुलाटी अब अगले महीने 17 अप्रैल (शुक्रवार) को सर्जरी व ओपीडी के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ. यश गुलाटी ने कहा कि मुझे यह देख कर बहुत खुशी हुई कि देहरादून के लोग बहुत जागरुक हैं। आज मैंने जितने भी मरीज यहां देखें, सभी मरीजों ने कोरोना वायरस के चलते मास्क पहना था और सब लोग अपने हाथ सैनेटाइजर से साफ कर रहे थे। वेलमेड़ हॉस्पिटल के स्टॉफ ने बड़ी सावधानीपूर्वक मरीजों को कोऑर्डिनेट किया।
हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट ने बीच-बीच में आकर दरवाजे को सेनिटाइजर से साफ किया। उन्होंने कहा कि एक जागरुक नागरिक होने के नाते हम सबको आने वाले दो हफ्ते तक बहुत ही एहतियात बरतना होगा, ताकि हम कोरोना वायरस को भागने में सफल हो सकते हैं, इसलिए इस वक्त सावधानी रखना बहुत जरूरी है और मुझे प्रसन्नता है कि वेलमेड हॉस्पिटल के पूरे स्टॉफ और मरीजों ने इन सावधानियों का ध्यान रखा। वेलमेड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. चेतन शर्मा ने बुके देकर डॉ. यश गुलाटी का स्वागत किया। डॉ. चेतन शर्मा ने कहा कि वेलमेड़ हॉस्पिटल का उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों को हर बीमारी का इलाज देना है, और उसके लिए वह हर संभव प्रयास करेगें। उन्होंने बताया कि वेलमेड हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है, लेकिन कई बार लोग भ्रमित होकर इलाज कराने के लिए दिल्ली जाते हैं, ये सोचते हुए कि शायद वहां ज्यादा बेहतर इलाज मिलता है, जबकि वहां उन्हें ज्यादा खर्चे के साथ-साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमने दिल्ली को ही अपने पास बुला लिया है, ताकि हमारे प्रदेश के लोग अपने ही शहर में बेहतर व किफायती इलाज करवा पाएं। वरिष्ठ  हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. यश गुलाटी अब महीने में एक दिन वेलमेड हॉस्पिटल  में ओपोडी व बाकी प्रोसीजर करेंगे। वेलमेड हॉस्पिटल की इस पहल के कारण अब देहरादूनवासियों को आधुनिक विधि द्वारा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डॉ. यश गुलाटी अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। इन्होंने तीन पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज भी किया है। साथ ही ये कई राजदूतों के फैमिली डॉक्टर भी रह चुके हैं। इनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए भारत सरकार ने इन्हें पद्म श्री व डॉ. बीसी राय आवार्ड से नवाजा है। डॉ. यश गुलाटी को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में महारत हासिल है, इतना ही नहीं वह ऑक्सफोर्ड हाफ नी रिप्लेममेंट भी करते हैं। बुधवार को उन्होंने वेलमेड़ हॉस्पिटल में अर्थराइटिस, स्पाईन एवं हड्डी व जोड़ रोगों से पीड़ित लोगों की जांच की। इस मौके पर ओपोलो हॉस्पिटल के विशाल कुमार व वेलमेड हॉस्पिटल के हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. उमर खुर्शीद, सौरभ शर्मा, अजय सिंह नेगी व अंजलि मसीह मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button