पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अव्वल हैं आरोही त्यागी, अपने से बड़ी उम्र के खिलाड़ियों को मात देकर जीता मेडल
महज़ 8 वर्ष एवं 2 माह की आरोही त्यागी ने दो शॉर्ट्स में परफेक्ट 10 का स्कोर भी किया
देहरादून। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है तो उसको निखारने की यहां पर हम बात कर रहे हैं आरोही त्यागी की जिन्होंने bulls eye ओपन शूटिंग championship में सबसे कम उम्र में मेडल जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। जो कि काॅवेंट स्कूल में कक्षा थर्ड की छा़त्रा है बताते चलें आरोही के पिता आलोक त्यागी जिला चिकित्सालय देहरादून में भौतिक चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं।
अभी हाल ही में 6th bullseye open shooting चैंपियनशिप का आयोजन GMS रोड स्थित एकेडमी में हुआ। जिसमें अलग अलग स्कूल एवं निकटतम प्रदेशों से आए छात्रों एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग, Under 12 कैटेगरी में आरोही त्यागी ने अपनी उम्र से बड़े खिलाड़ियों के बीच मेडल जीतकर शूटिंग कम्पटीशन की सबसे कम उम्र की मेडलिस्ट बनने का गौरव प्राप्त किया!आरोही के इतनी कम उम्र में मैडल जीतने को लेकर परिवार व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।