Uttarakhand

पानी की टंकी की देखभाल रामभरोसे, कभी भी हो सकती है कोई बड़ी घटना

देहरादून। जैसा कि आपको पता ही है कि एस0डी0 न्यूज हमेशा से जनमुद्दों को उठाता रहा है आज उसी कड़ी में एक और मुद्दा हमें मिला जो कि लाखों लागों की जिंदगी से जुड़ा हुआ है और किसी भी दिन सम्बंधित विभाग की लापरवाही लोगों की जान की दुश्मन बन सकती है। आज एस0डी0 न्यूज की टीम नेहरू कालोनी के आई0 ब्लाॅक में बनी पानी की टंकी के कैम्पस में पहुंची आपको बताते चलें कि यहां पानी की एक बहुत बड़ी टंकी बनाई गयी है जिसकी क्षमता लगभग पच्चीस लाख लीटर पानी है जिसमें से पानी की सप्लाई केवल नेहरू कालोनी ही नहीं वरन् आस पास के क्षेत्रों में भी की जाती है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि हम लोग तीन चार बार यहां कैम्पस में आये लेकिन हमें कभी भी गार्ड या कोई चैकीदार नहीं मिला, आस पास पता करने पर पता चला कि कभी कभी गार्ड आता है और गार्ड के न होने के कारण यहां अराजक तत्वों का आना जाना लगा रहता है, अगर किसी शरारती तत्व ने पानी में कुछ मिला दिया तो बहुत सारी जाने जा सकती हैं लेकिन जब सम्बंधित अधिकारी से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि यहां गार्ड सुबह से दोपहर दो बजे तक ही रहता है उसके बाद यहां गार्ड नहीं रहता। लेकिन हम सुबह के समय भी आये तो हमें यहां से गार्ड नदारत ही मिला। हां 18 दिसम्बर को हमें यहां ठेकेदार की लैबर जरूर मिली जिन्होंने हमें बताया कि वो लोग यहां से सुबह ही साईट पर चले जाते हैं और शाम को काम खत्म होने के बाद वापस आते हैं और खाना वगैरह बनाकर सो जाते हैं और अगले दिन फिर सुबह का नाश्ता वगैरह करके यहां से चले जाते हैं उसके बाद यहां कौन आता है और कौन जाता है इसकी उनको कोई जानकारी नहीं रहती है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि विभाग के कर्मचारी/अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे जबकि सारा दिन इतनी बड़ी पानी की टंकी लावारिस हालत में ही रहती है चूंकि आज कल किसान आन्दोलन चल रहा है और पहले भी इसी टंकी पर किसी आन्दोलनकारी के चढ़कर जान देने की कोशिश की वारदात हो चुकी है लेकिन विभाग कोई गंभीरता दिखाने को तैयार नहीं है। अगर विभाग की बात मान भी लें तो दो बजे के बाद टंकी को किसके भरोसे छोड़ा जाता है इसका जवाब शायद विभाग के पास भी नहीं होगा। विभाग की लापरवाही के कारण लाखों लोगों की जिंदगी राम भरोसे पर चल रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button