National

पांच साल में सरकार ने तीन सर्जिकल स्ट्राइक की: राजनाथसिंह

मेंगलुरु। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले पांच साल में सीमा पार करके तीन सर्जिकल स्ट्राइक की हैं। दो के बारे में तो वह बता सकते हैं, लेकिन तीसरी के बारे में नहीं बताएंगे। भाजपा पदाधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले पांच साल में हम तीन बार अपनी सीमाओं को पार करके गए हैं और हमारे जवानों ने सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक्स को अंजाम दिया है। दो के बारे में तो मैं आपको बताऊंगा पर तीसरी के बारे में नहीं। एक बार आपने उड़ी में देखा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने कायरतापूर्ण हमले में हमारे सोते हुए 17 जवानों को मार डाला। इसके बाद हमारे सैनिकों ने भी फैसला किया कि कुछ भी हो जाए, इसके बाद क्या हुआ आप जानते हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं है।’

गृह मंत्री ने बताया कि दूसरी एयर स्ट्राइक थी जिसे पुलवामा हमले के बाद अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा, ‘तीसरी के बारे में मैं आपको कोई जानकारी नहीं दे सकता।’ राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत अब कमजोर देश नहीं है। पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी अगर उसने आतंकवाद को बढ़ावा देना जारी रखा। उन्होंने कहा, ‘देश किसी को नहीं उकसाएगा, लेकिन उकसाया गया तो किसी को छोड़ेगा भी नहीं।’

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्‍मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-कश्मीर के अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्‍मद (जेइएम ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसका सरगना मसूद अजहर है। पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर जैश-ए-मुहम्‍मद के ठिकाने बालाकोट पर हवाई हमला किया और उसके करीब 250 आतंकियों को मार गिराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button