Uttarakhand
ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में ’ग्रैंड दिवाली फेट’ का आयोजन
देहरादून। ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने रविवार, 20 अक्टूबर को ’ग्रैंड दिवाली फेट’ का आयोजन किया। बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ स्कूल परिसर में आयोजित ’ग्रैंड दिवाली फेट’ में भाग लिया, जिसमें चार हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती उषा नेगी, अध्यक्ष, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिरकत की। ’ग्रैंड दिवाली फेट’ के आयोजन के अवसर पर स्कूल ने फैंसी ड्रेस, दीया सजावट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, टैलेंट शो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 50 स्कूलों ने भाग लिया। फूड कोर्ट में रेड ब्रिक, केवेंटर्स, इटैलियन पिज्जा जैसे और भी बहुत कुछ था एवं बच्चों के लिए एक मनोरंजन पार्क भी रखा गया था। हर आधे घंटे में आकर्षक पुरस्कारों की पेशकश करने वाला प्रमुख आकर्षण पच्चास हजार रैफल ड्रा का आयोजन किया गया। इस ग्रैंड दिवाली फेट में युवाओं के लिए जैम सेशन का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
द पॉली किड्स द्वारा आयोजित अतुल्य भारत प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार दिये गये जो निम्न प्रकार से थे। चित्रकला में प्रथम आकाश यादव, द्वितीय जपनीत कौर, तृतीय दोरजी वांगचुक, स्लोगन लेखन में प्रथम फलक चोपड़ा, द्वितीय प्रवीर शर्मा, तृतीय समृद्ध वर्मा, कविता लेखन में प्रथम प्रत्युषा द्विवेदी, द्वितीय इशिता चौहान, तृतीय वैष्णवी शर्मा को मुख्यअतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व गिफ्ट दिया गया। इसके अलावा टैलेंट हंट में प्रथम वृंदा सेठ, द्वितीय अर्नव भट्ट, तृतीय संस्कृति रावत, फैंसी ड्रेस, प्रथम सहजलीन, द्वितीय नवनीत वर्मा, तृतीय विहान प्रधान, दीया सजावट आशना बहुगुणा, ड्राइंग प्रतियोगिताः ख़ुशी डोभाल को गिफ्ट दिये गये। ’ग्रैंड दिवाली फेट’ कार्यक्रम का आयोजन द पॉली किड्स-ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सहयोग से किया गया था।
’ग्रैंड दिवाली फेट’ के अवसर पर ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में निर्देशक कैप्टन मुकुल महेंद्रू व रंजना महेन्द्रू, प्रधानाचार्या संगीता साहनी आनंद, सीनियर कोऑर्डिनेटर सारिका जायसवाल तथा फेट कोऑर्डिनेटर, मोनिका भाटिया, सरोज पाल, दिव्या जैन श्रीमती पोमिला नरूला सहित हजारों अभिभावक उपस्थित रहे।